https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में सेप्टिक टैंक में दम घुटने से दो सगे भाइयों की मौत, सफाई करते समय बड़ा भाई गिरा, बचाने उतरा था छोटा भाई

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: बिना सुरक्षा उपकरण के सेप्टिक टैंक की सफाई करना जानलेवा साबित हुआ। सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के समय दोनों भाई अपने घर के सेप्टिक टैंक की मरम्मत का काम कर रहे थे।


पटिया टूटने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर निवासी चंद्रभान (40) और उसका छोटा भाई राजू (26) नोएडा की चोटपुर कॉलोनी में अपने घर में रहते थे। दोनों भाई खोड़ा में बढ़ई (कारपेंटर) का काम करते थे। रविवार को घर में बने सेप्टिक टैंक की पटिया अचानक टूट गई, जिससे चंद्रभान नीचे टैंक में गिर गया। छोटे भाई राजू ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी टैंक में उतरते ही बेहोश हो गया।


मीथेन गैस बनी मौत की वजह, तीसरा शख्स भी हुआ बेहोश
पास ही रहने वाला रिश्तेदार (साढ़ू) हेमंत पुत्र प्रेम सिंह, जो पेशे से हार्डवेयर का काम करता है, शोर सुनकर मौके पर पहुंचा। वह दोनों को बचाने के लिए टैंक के पास गया, लेकिन मीथेन गैस की तेज़ बदबू और दम घुटने से वह भी बेहोश हो गया। गनीमत रही कि उसे समय पर बाहर निकाल लिया गया और अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।


फायर ब्रिगेड ने तोड़ी टंकी की दीवार, बाहर निकाले गए शव
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। गैस के खतरनाक स्तर को देखते हुए फायर टीम ने कटर से टैंक की दीवार काटकर दोनों भाइयों को बाहर निकाला। दोनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सेक्टर-63 थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण मीथेन गैस से दम घुटना पाया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था बहाल है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *