https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

दो गज जमीन के लिए हुआ था खूनी खेल, खुलासा दिमाग हिला देगा, जानिए कैसे धरे गए आरोपी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा। बिसरख थाना पुलिस ने प्लॉट विवाद को लेकर हुई फायरिंग और हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, पाँच डंडे, दो कारें और एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों में से कुछ के खिलाफ पहले भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

 जानिए पूरा मामला

यह मामला 3 नवम्बर 2025 का है, जब तिगरी क्षेत्र में एक प्लॉट की बाउंड्री को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग और मारपीट की नौबत आ गई। इस घटना में दो युवक — लव कुमार और गौरव यादव — गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान लव कुमार की मौत हो गई, जबकि गौरव यादव का उपचार जारी है।

 पुलिस का एक्शन

घटना के बाद डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान इस प्रकार है —

पंकज वाल्मीकि निवासी खेरली हाफिजपुर, थाना दनकौर

संजय निवासी जीडीए कॉलोनी, गौर सिटी

नीतीश भाटी निवासी दल्लूपुरा, दिल्ली

अभिषेक भाटी निवासी चक्रसेनपुर, दादरी

रितिक भाटी निवासी चक्रसेनपुर, दादरी

पुलिस ने इनके कब्जे से दो कारें, एक मोटरसाइकिल, एक अवैध पिस्टल और वारदात में प्रयोग किए गए पाँच डंडे बरामद किए हैं।
अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

 डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने क्या बताया

डीसीपी ने बताया कि यह पूरी वारदात प्लॉट की बाउंड्री को तोड़ने के विवाद से जुड़ी है।
पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी पंकज वाल्मीकि ने बताया कि वह अपने परिचित सचिन बैसला के साथ गौर सिटी-2 स्थित बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर काम करता था।
1 नवम्बर की रात मृतक लव कुमार और गौरव यादव ने विवादित प्लॉट की बाउंड्री को तोड़ दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा बढ़ गया।
जांच में पता चला कि फायरिंग सचिन बैसला ने की थी, जिससे गौरव यादव घायल हुआ, जबकि लव कुमार की मौत मारपीट के दौरान हुई गंभीर चोटों से हुई।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस अन्य साक्ष्य जुटाने में लगी है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *