डीसीलिंग करने पहुंचे नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को लोगों ने घेरा, सोसाइटी में घुसने से रोका
- Nownoida editor2
- 29 Jan, 2025
Noida: नोएडा के स्काईटेक मेट्रोट में प्राधिकरण
के अधिकारी, पुलिस बल और सोसाइटी के
लोग आमने सामने हो गए. लोगों ने इन्हें घेर लिया. वहीं सोसाइटी में घुसने से रोका.
दरअसल, आज 29 जनवरी 2025 को नोएडा प्राधिकरण के कई अधिकारी पुलिस बल के साथ 29 मकानों के डीसीलिंग ऑफिस ऑर्डर को लागू करने के
लिए स्काईटेक मेट्रोट पहुंचे. इन फ्लैटों को हाल ही में 18 दिसंबर 2024 को सील कर दिया
गया था.
बिल्डर भूमि की बकाया राशि जमा नहीं की गई थी. इसलिए नोएडा प्राधिकरण ने वसूली के लिए फ्लैटों की
रजिस्ट्री पर रोक लगा रखी थी. लंबित 240 फ्लैटों में से एक भी फ्लैट की रजिस्ट्री शुरू किए बिना, प्राधिकरण बिल्डर के साथ मिलकर 24.10 करोड़ की वसूली सुनिश्चित किए बिना सभी
फ्लैटों को डी-सील करना चाहता है.
नोएडा प्राधिकरण के इस अनुचित आदेश के खिलाफ निवासियों द्वारा कड़ा विरोध जताया
गया और भारी संख्या में लोग सोसाइटी के मुख्य द्वार पर आ गए और उन्होंने पुलिस और
प्राधिकरण के अधिकारियों का घेराव किया. सोसायटी के सभी गेटों पर ताला लगा दिया
गया और प्राधिकरण के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सोसाइटी में प्रवेश करने से
रोक दिया गया.
एओए सदस्यों ने बताया कि उन्होंने नोएडा प्राधिकरण द्वारा सभी फ्लैटों की
रजिस्ट्री सुनिश्चित होने तक फ्लैटों की डी-सीलिंग के खिलाफ 06 जनवरी 2025 को सीईओ और
एसएचओ को पहले ही पत्र सौंप हुआ है. 29 फ्लैटों की बाजार मूल्यांकन राशि 39 करोड़ है जिसकी ऐवज में प्राधिकरण आसानी
से 24.10 करोड़ की वसूली
कर सकता है और सभी फ्लैटों की रजिस्ट्री हो सकती है. यह हल 21 दिसंबर 2023 के सरकारी आदेश
दायरे के अनुकूल है और पूर्णता फिट बैठता है.
विगत दिनों मे रजिस्ट्री के मुद्दे पर 27.11.24, 07.12.24, 19.01.25
पहले भी 120 सोसाइटियों द्वारा प्रदर्शन किया गया था परंतु नोएडा
अथॉरिटी ने जोर जबरदस्ती का रुख अख्तियार किया हुआ है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







