दहेज हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 24 घंटे के अंदर पुलिस को मिली सफलता

- Nownoida editor2
- 04 Feb, 2025
Noida: नोएडा के जारचा थाना पुलिस ने हत्या के
आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी 24 घंटे के अंदर कर ली है.
आरोपी पर दहेज के लिए हत्या का आरोप है.
तीन फरवरी को थाना जारचा पुलिस द्वारा केस नंबर 23/25 धारा 85/80(2) बीएनएस व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधि0-1961 के अंतर्गत अभियुक्त प्रमोद पुत्र बनवारी को बिसाहडा गेट
के पास से गिरफ्तार किया गया है. दो फरवरी को मृतका के पिता ने पुलिस में शिकायत
की थी कि प्रमोद ने उसकी बेटी की हत्या दहेज के लिए कर दी. शिकायत में कहा गया है
कि प्रमोद द्वारा दहेज के लिए इतना प्रताड़ित किया गया कि उनकी बेटी ने मौत को गले
लगा लिया.
अभियुक्त का विवरणः प्रमोद पुत्र
बनवारी निवासी ग्राम सलारपुर कलां थाना जारचा गौतम बुद्ध नगर उम्र करीब 30 वर्ष.
आर्म्स एक्ट में गिरफ्तारी
वहीं एक और मामले में 3 फरवरी को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस
एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए केस नंबर 748/2024 धारा 2/3
गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत वांछित अभियुक्त आदित्यपुर पुत्र रामकिशोर सिंह को
अभियुक्त के निवास से गिरफ्तार किया गया है.
अभियुक्त आदित्यपाल ने अपने अन्य साथियों गैंग लीडर रजनीकांत और विनय के साथ
मिलकर गैंग बनाया है. यह गैंग विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल की चोरी करता है.
चोरी की मोटर साइकिल को बेचकर ये लोग धन अर्जित करते हैं. चोरी और अवैध रूप से धन
अर्जित करने का अपराध ये लोग करते हैं. इस मामले में पुलिस ने आदित्यपाल को
गिरफ्तार किया है. अभियुक्त रजनीकांत पूर्व से जेल में निरुद्ध है व विनय की शीघ्र
गिरफ्तारी की जायेगी.
मोटरसाइकिल चोर का खुलासा
वहीं तीन फरवरी को ही थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय
सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये दुपहिया वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को
गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शिवान पुत्र मंजेश, कृष्णा पुत्र परविंदर को बिसरख थाना क्षेत्र स्थित डबल पुलिया
के पास से गिरफ्तार किया हैं. इनके पास से चोरी की 02 मोटर साइकिल व एक-एक अवैध चाकू बरामद
किया गया है. अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की 4 अन्य मोटर साइकिल बरामद की गई है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *