दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी मतदान

- Nownoida editor1
- 05 Feb, 2025
New Delhi: दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे थे. 9 बजे तक दिल्ली में 8.10 फीसदी मतदान हआ है। उत्तर पूर्वी जिले में सबसे ज्यादा 10.70 फीसदी मतदान हुआ है। जिले की दो विधानसभा मुस्तफाबाद और सीलमपुर में क्रमशः 12.43,11.02 फीसदी मतदान हुआ है। दोपहर एक बजे तक 34 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं दोपहर 3 बजे तक 46.55 प्रतिशत वोटिंग हुई है. शाम पांच बजे तक पूरे दिल्ली में कुल 57.70 प्रतिशत वोटिंग हुई.
इस बार दिल्ली में कुल 1,56,14,000 मतदाता हैं, जो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक 83,76,173 पुरुष, 72,36,560 महिला और 1,267 थर्ड जेंडर वोटर हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली, कालकाजी, पटपड़गंज, जंगपुरा, ओखला, बाबरपुर, चांदनी चौक, ग्रेटर कैलाश, बिजवासन, मालवीय नगर, मटिया महल, नरेला हॉट सीट बनी हुई है।
चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण बनाने के लिए 220 कंपनियों की अर्धसैनिक बलों (सीआरपीएफ) की तैनाती की गई है। जबकि 19,000 होमगार्ड और 35,626 दिल्ली पुलिस कर्मी मतदान केंद्रों के आसपास तैनात हैं। मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। चुनाव आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के लिए विशेष सुविधाएं दी है। 18-19 वर्ष के 2.39 लाख युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। शहर में कुल 13,766 मतदान केंद्र और 2,696 मतदान स्थल बनाए गए हैं।
इस बार चुनाव मैदान में कुल 96 महिला प्रत्याशी
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिनमें से 603 प्रत्याशी पुरुष और 96 महिला प्रत्याशी हैं। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी मतदाताओं की अंतिम सूची के अनुसार दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या 1,55,24,858 है।जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 और महिला मतदाताओं की संख्या 71,73,952 है।
आप और भाजपा ने 9 -9 महिलाओं को दिया टिकट
आम आदमी पार्टी ने जिन 9 विधानसभा सीटों पर महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है, इनमें 6 मौजूदा महिला विधायक हैं. सिर्फ तीन चेहरे को पार्टी ने टिकट दिया है. इस बार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस व भाजपा को मिलाकर कुल 26 महिला प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में है. अन्य राजनीतिक दल व निर्दलीय महिला प्रत्याशियों की संख्या 70 है।
सुबह 11 बजे तक मतदान की स्थिति
सेंट्रल दिल्ली- 16.46 %
पूर्वी दिल्ली- 20.03 %
नई दिल्ली- 16.80 %
उत्तर दिल्ली- 18.63 %
उत्तर पूर्वी दिल्ली-24.87 %
उत्तर पश्चिमी दिल्ली- 19.75 %
शाहदरा- 23.30 %
दक्षिण दिल्ली- 19.75 %
दक्षिण पूर्वी दिल्ली- 19.66 %
दक्षिण पश्चिमी दिल्ली- 21.90 %
पश्चिमी दिल्ली- 17.67 %
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *