विश्व वेटलैंड दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए किया गया जागरूक

- Nownoida editor2
- 05 Feb, 2025
Greater Noida: सूरजपुर के वेटलैंड में धूमधाम विश्व वेटलैंड दिवस मनाया गया. इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से लोगों और स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में गौतमबुद्धनगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. वहीं डीएम मनीष वर्मा और मुख्य वन रक्षक एनके जानू विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्देश्य वन्य जीवों का संरक्षण और इको पर्यटन को बढ़ावा देना है.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे डीएम मनीष वर्मा ने कहा कि पर्यावरण हम सभी के लिए बहुत आवश्यक है. इससे दिन प्रति दिन हम सभी प्रभावित होते हैं, खासकर दिल्ली एनसीआर में देखते हैं कि सितंबर से जनवरी फरवरी तक एयर क्वालिटी खराब होती रहती है. उससे सभी लोग प्रभावित होते हैं, बहुत सारे विकास के काम भी प्रभावित होते हैं. उन्होंने कहा कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए जरूरी है कि पर्यावरण संरक्षित हो. उसी उद्देश्य के लिए यहां पर कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. हम लोगों ने स्कूल के बच्चों को भी इनवाइट किया था. जिससे कि पर्यावरण के महत्व के बारे में वो जानें.
उन्होंने कहा कि पर्यावरण को लेकर आम जनता
जागरूक बने इसका प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्योंकि जब तक ये जन
आंदोलन नहीं बनेगा,
जब तक लोग इससे नहीं जुड़ेंगे तब तक पर्यावरण को संरक्षित करना
मुश्किल होगा. हम सब इसी उम्मीद में है कि आगे आने वाले दिनों में पर्यावरण को हम
सभी संरक्षित कर सकें.
वहीं, प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद
कुमार ने कहा कि दो फरवरी को विश्व वेटलैंड दिवस मनाया जाता है. उसी उपलक्ष्य
हमलोगों ने आज यहां विश्व वेटलैंड दिवस मनाया है. यहां पर विभिन्न स्कूल के बच्चों
को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम का मकसद है कि वेटलैंड की महत्ता और प्रवासी
पक्षियों के आवागमन के बारे में बच्चों को जागरूक किया जाए और पर्यावरण संरक्षण को
लेकर भी लोगों के साथ-साथ बच्चों को जागरूक किया जाए.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *