https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी निकली झूठी, जांच के बाद क्लासेज फिर से शुरू

top-news
नोएडा के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी निकली झूठी, जांच के बाद क्लासेज फिर से शुरू
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा के चार प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. स्टेप बाई स्टेप स्कूल, द हेरिटेज स्कूल, मयूर स्कूल और ज्ञानश्री स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी मेल के माध्यम से दी गई है.

स्कूलों को कराया गया खाली, मौके पर पहुंची पुलिस

जैसे ही धमकी भरा मेल आया तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. स्कूलों को खाली कराया गया. इसके साथ ही चारों स्कूलों में बम स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वायड, बीडीडीएस टीम भी मौके पर पहुंची और सभी जगहों की जांच की गई है. कहीं पर कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है. सब जगह नॉर्मल है. जांच के बाद स्कूलों में क्लासेज शुरू कर दिए गए. वहीं मेल की जांच की जा रही है.

जांच के दौरान नहीं मिला कुछ

पुलिस की ओर से जनता अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें. संयम बनाए रखें. घटना के संबंध में नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने कहा कि चार स्कूलों स्टेब बाई स्टेप स्कूल, द हेरिटेज स्कूल, मयूर स्कूल और ज्ञानश्री स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल आया था. पुलिस तत्काल सभी स्कूलों की चेकिंग की. बम स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड, बीडीडीएस की टीम सभी ने मिलकर गहन चेकिंग की. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कुछ नहीं मिला. फिर से वहां पर क्लासेज शुरू करा दी गई है. उन्होंने कहा कि इन अफवाहों पर ध्यान न दें, परेशान न हों, ये सब कुछ झूठा है.

पुलिस कर रही मेल की जांच

दिल्ली चुनाव के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश के सवाल पर डीसीपी राम बदन सिंह ने कहा कि सभी मेल को सीरियसली लिया गया है. सभी की जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *