https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greator Noida में नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, हमले से इलाके में दहशत का माहौल, रहवासियों ने लगाई ऐसे गुहार

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

आए दिन हो रहे आवारा कुत्तों के हमलों से हर कोई परेशान है. जब-तब राह चलते लोगों पर ये कुत्ते हमला कर रहे हैं. वहीं ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग आजिज आ गए हैं. हालात ये हो गए हैं कि लोगों में कुत्तों को लेकर भय का माहौल बन गया है. 

आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे कुत्ते

ग्रेटर नोएडा के बीटा वन सेक्टर में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है. आए दिन ये आवारा कुत्ते किसी ना किसी को अपना शिकार बना लेते हैं. एक बच्चे और महिला को आवारा कुत्तों ने काटकर जख्मी कर दिया है. मंदिर जाते वक्त कुत्ते कई लोगों पर हमला बोल चुके हैं. पहले भी बुजुर्ग समेत कई लोगों को आवारा कुत्ते अपना शिकार बना चुके हैं. 

शिकायतों पर अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान 

वहीं कुत्तों के हमले से सेक्टर में दहशत का माहौल बना हुआ है. सेक्टर वासियों का आरोप है कि प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. 

मंदिर से लौटे मासूम पर बोला हमला
बुधवार सुबह ही कक्षा 3 के छात्र रुचित शर्मा पर आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया. रुचित की मां प्रतिभा शर्मा के अनुसार उनका बेटा मंदिर से लौट कर आया था और स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहा था. तभी आवारा कुत्ते ने मासूम को अपना शिकार बना लिया. लोगों की मानें तो अधिकतर मंदिर जाने वाले लोगों पर आवारा कुत्ते हमला बोल रहे हैं. अब तक 5-6 लोगों को आवारा कुत्ते अपना शिकार बना चुके हैं. लोग प्राधिकरण के चेयरमैन से लगातार गुहार लगा रहे हैं. मगर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *