नोएडा के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला निकला नौवीं का छात्र, जानिए कैसे हुई पहचान
- Shiv Kumar
- 06 Feb, 2025
Noida: नोएडा के चार नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले आरोपी को नोएडा पुलिस ने 12 घंटे में खोज निकाला है। धमकी भरा मेल किसी शातिर ने नहीं बल्कि बल्कि एक नामी स्कूल का नौवीं कक्षा के छात्र ने भेजी थी, जो दिल्ली का रहने वाला है। एक स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर थाना सेक्टर-126 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
दो घंटे की तलाशी में कुछ नहीं मिला था
नोएडा जोन के डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 8.30 बजे स्कूल प्रबंधनों की ओर से सूचना मिली कि उनके पास स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया है। इस तरह की सूचनाएं सेक्टर-132 स्थित स्टेप बाय स्टेप स्कूल, सेक्टर-127 स्थित ज्ञानश्री स्कूल, सेक्टर-128 स्थित हेरिटेज स्कूल और सेक्टर-126 स्थित मयूर स्कूल से मिलीं थीं। डीसीपी ने बताया कि सभी स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल मंगलवार देर रात आया था। धमकी की जानकारी के बाद पुलिस बल के साथ बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और दमकल कर्मी स्कूलों में पहुंचकर करीब दो घंटे तक गहनता से जांच की गई। जांच के दौरान किसी भी स्कूल परिसर में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली थी। डीसीपी ने बताया कि साइबर सेल द्वारा बुधवार देर रात ईमेल करने वाले की पहचान कर ली गई। आरोपी छात्र धमकी मिलने वाले स्कूलों में किसी एक स्कूल में पढ़ता है। आरोपी से पूछताछ में ही पता चलेगा, ईमेल क्यों भेजा।
अभिभावकों ने स्कूल में किया हंगामा
स्कूल प्रबंधनों के मुताबिक उनके स्कूल की मेल आईडी पर धमकी भरा मेल मंगलवार देर रात अलग-अलग समय पर आया था। बुधवार सुबह जब संबंधित कर्मचारी ने ई-मेल खोला तो उन्हें जानकारी हुई। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। साथ ही अभिभावकों के बने व्हाट्सऐप ग्रुप पर सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभाव को स्कूल पहुंच गए थे। अभिभावक हंगामा करने लगे तो पुलिस ने किसी तरह समझाया था।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







