https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

धर्म कांटा पर इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाकर करते थे लाखों की हेराफेरी, दो इंजीनियर समेत चार गिरफ्तार

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाकर धर्म कांटे पर वजन कम कर करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 32 इलेक्ट्रॉनिक चिप और डिवाइस बनने के उपकरण बरामद इनके पास से बरामद किए गए हैं. ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना पुलिस ने यह खुलासा किया है.

इनके पास से बरामद चिप की कीमत बाजार में तकरीबन 75 लाख रुपये हैं. आरोपी इलेक्ट्रॉनिक इन चिपों को 20 हजार रुपये में बनाकर 3 लाख रुपये में बेचते थे. आरोपियों के तार सरिया, स्क्रैप और बिल्डिंग मटेरियल माफियाओं से जुड़े है. ये लोग यूपी के अलावा कई राज्यों में चिप की सप्लाई करते थे. ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने इस मामले की जानकारी दी.

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने कहा कि दनकौर थाना पुलिस ने एक गैंग का खुलासा किया है. ये लोग धर्म कांटा पर इलेक्ट्रॉनिक चिप इंस्टॉल करते थे. उसके बाद ये लोग रिमोट कंट्रोल से वजय के बढ़ाते या घटाते थे, अपने प्रॉफिट के एकोर्डिंग और इस तरह से सरिया, बिल्डिंग मटेरियल, स्क्रैप के काम करने वाले लोगों के साथ मिलकर ये काम करते थे.

उन्होंने कहा कि चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक है विनय कुमार शर्मा जो कि दिल्ली में काम करता है, एक डीएस शर्मा है जो कि मानेसर में काम करता है. ये दोनों एक ही कंपनी में इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर है. ये लोग नौकरी से साथ-साथ फ्रीलांसिंग के काम भी करते हैं. इलेक्ट्रॉनिक इक्यूपमेंट, एयर प्यूरीफायर और जीपीएस ये लोग बनाते हैं.

इसी फ्रीलांसिंग प्रोफाइल को इन लोगों ने नौकरी डॉट कॉम और इंडिया डॉट कॉम डाला था. उसके बाद गिरफ्तार बाकी के दो लोग इनके संपर्क में आया. ये लोग धर्म कांटा के मैकेनिक हैं. धर्मकांटा में छोटी-मोटी जो कमियां आती थी उसे दूर करते थे. पुलिस इस मामले में आगे सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *