https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

अचानक कोचिंग सेंटर बंद करने वाले फिटजी के प्रबंध निदेशक के ठिकानों पर छापा, कोई नहीं मिलने पर बैरंग लौटी पुलिस

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा समेत देश के विभिन्न शहरों में जेईई की तैयारी कराने वाले फिटजी कोचिंग सेंटर अचानक रातों-रात बंद हो गए थे। लाखों रुपये फीस लेने के बाद कोचिंग सेंटर बंद करने के आरोपों की जांच कर रही सेक्टर-58 पुलिस ने गुरुवार को फिटजी के प्रबंध निदेशक के घर समेत संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। इसके अलावा पुलिस ने कुछ नामजद आरोपियों के ठिकानों पर पहुंची, लेकिन कोई आरोपी न मिलने के कारण बैरंग लौटना पड़ा।

 नोएडा में 1500 से अधिक छात्र परेशान

बता दें कि सेक्टर-62 में चल रहे फिटजी कोचिंग सेंटर के अचानक बंद होने के बाद 1500 से अधिक अधिक छात्र और अभिभावक परेशान हैं। अभिभावकों का आरोप है कि कोचिंग सेंटर संचालक करोड़ों रुपये की फीस लेकर भाग गए हैं। कोचिंग सेंटर के बंद होने के बाद सेक्टर-58 और नॉलेज पार्क थाने में निदेशक समेत अन्य के मुकदमे दर्ज हैं। इस मामले में थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा फिटजी के 382 बैंक खातों को सीज भी किया गया है।

नोटिस पर बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे आरोपी

पुलिस ने इस मामले में फिटजी के प्रबंध निदेशक डीके गोयल समेत नौ आरोपियों को नोटिस दिया था। कोचिंग सेंटर के पूर्व कर्मचारी के अलावा कोई और बयान दर्ज कराने थाने नहीं पहुंचा। इसके बाद पुलिस की टीम गुरुवार को डीके गोयल के दिल्ली स्थित संभावित ठिकानों पर पहुंची, लेकिन कोई नहीं मिला। नोएडा पुलिस का कहना है कि जांच में सहयोग न करने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।


बता दें कि फिटजी कोचिंग सेंटरों में पिछले 6 महीनों से उठापटक चल रही थी। कोचिंग सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा था। जिसके बाद कोचिंग में पढ़ाने वाले टीचर जनवरी महीने में इस्तीफा देकर दूसरे संस्थान चले गए। इसकी वजह से रातों-रात कोचिंग सेंटर बंद हो गए। कोचिंग सेंटर पर ताला लटकने से बच्चों का भविष्य भी लटक गया है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *