चुनाव परिणाम से पहले दिल्ली में एक्शन, ड्रामा, रोमांच सब कुछ, केजरीवाल के घर एसीबी की नो एंट्री

- Nownoida editor2
- 07 Feb, 2025
Noida: बीजेपी द्वारा आम आदमी पार्टी के
विधायकों को खरीदने के मामले में एलजी ने एसीबी को जांच के आदेश दिए हैं. एसीबी की
टीम जांच के लिए अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची, लेकिन एसीबी के अधिकारियों को केजरीवाल के घर में घुसने नहीं
दिया गया. केजरीवाल के वकीलों ने एसीबी के अधिकारियों से लीगल नोटिस मांग लिया,
जो उनके पास नहीं था.
एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल के आवास के परिसर में ही बैठी है. अरविंद
केजरीवाल से पूछताछ के लिए एसीबी की टीम अंदर नहीं जा सकी. लीगल नोटिस लेने के बाद
ही एसीबी की टीम केजरीवाल से पूछताछ कर पाएगी.
शुक्रवार दोपहर को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर
बीजेपी पर उनके विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी की ओर से
आरोप लगाए गए हैं कि उनके 15-16 विधायक और प्रत्याशियों को बीजेपी की ओर से ऑफर आ
रहे हैं. विधायकों को 15 करोड़ रुपए और मंत्री पद का प्रलोभन दिया जा रहा है.
आम आदमी पार्टी के इस आरोप पर बीजेपी की तरफ उपराज्यपाल के पास शिकायत की गई
है. बीजेपी ने मामले की जांच की मांग की. बीजेपी नेता विष्णु मित्तल ने एलजी विनय
कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर आप के आरोपों की जांच की मांग की है. बीजेपी की मांग
पर एलजी विनय कुमार सक्सेना ने मामले की जांच के लिए एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो)
को आदेश दिया है.
वहीं, आप के सांसद संजय सिंह
ने कहा कि 16 से ज्यादा लोगों को तोड़ने की कोशिश की गई है. हमने एक फोन नंबर का
खुलासा किया है. हम एसीबी दफ्तर में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं. एसीबी कार्रवाई
करने की बजाय ड्रामा क्यों कर रही है. जांच के दौरान सारी बातें सामने आ जाएंगी.
बता दे दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग हुई है, वहीं 8 फरवरी को मतों की गिनती होगी. मतगणना से एक दिन पहले दिल्ली में पॉलिटिकल
ड्रामा चल रहा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *