https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

खुदाई के दौरान दीवार ढहने से एक मजदूर की मौत, दो घायल, हिरासत में ठेकेदार

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: सूरजपुर के एक प्राइवेट स्कूल में खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खुदाई के दौरान दीवार गिरी

सूरजपुर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में स्विमिंग पूल की दीवार की खुदाई करते समय बड़ा हादसा हुआ है. खुदाई के दौरान दीवार ढह गया, जिससे तीन मजदूर दब गए. तीन में से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वाले मजदूर का नाम बाबूलाल है.

पुलिस की गिरफ्त में ठेकेदार

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है. मौके पर पुलिस की ओर शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई है. वहीं पुलिस की ओर से अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

घटना के संबंध में सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने कहा कि आज सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में स्विमिंग पुल के किनारे खोदते समय एक दीवार ढहने से एक मजदूर जिनका नाम बाबूलाल है, उनकी मृत्यु हो गई. इसमें दो अन्य मजदूर घायल हैं, जिनका नजदीकी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार हैं उनको हिरासत में लिया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.

कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी में भीषण आग

वहीं आज ही ग्रेटर नोएडा में कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से आसपास में हड़कंप मच गया. आस पास की कंपनियों को आनन-फानन में खाली कराई गई. आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ी मौके पर आग बुझाने की कोशिश में लगी है.

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

लाखों रुपए का सामान आग में जलकर राख हो गया है. शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. वैसे आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हैं. ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र की घटना है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *