अथॉरिटी के अधिकारियों और व्यापारियों के बीच मंथन, कई समस्याओं को लेकर जारी हुए ये दिशा निर्देश

- Nownoida editor3
- 07 Feb, 2025
ग्रेटर नोएडा में ईकोटेक थर्ड औद्योगिक क्षेत्र के UK 2 के उद्यमी की समस्याओं को लेकर बैठक हुई. प्राधिकरण के अधिकारियों और उद्यमियों की बीच हुई इस बैठक में OSD नवीन कुमार,अभिषेक पाठक और GM प्रोजेक्ट आशीष सिंह समेत इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के उद्यमी मौजूद रहे.
अधिकारियों ने समस्याओं के निस्तारण का दिया आश्वासन
इस बैठक के दौरान उद्यमियों ने अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया. उद्यमियों ने साफ सफाई,पानी निकासी समेत अन्य समस्याओं को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ वार्ता की. इस वार्ता के बाद अधिकारियों ने जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने का उद्यमियों को आश्वासन दिया. वहीं अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन से उद्यमियों के चेहरे खिल गए. बता दें कि वार्ता से पहले उद्यमियों द्वारा अधिकारियों का फूल मालाएं पहना कर स्वागत- सत्कार भी किया गया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *