https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

हज़ारों किलोमीटर दूर से लद कर आ रही चाय को पुलिस ने पकड़ा, बरामद हुआ कंटेनर से इतना सारा माल

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा के थाना जेवर पुलिस ने शुक्रवार को चाय पत्ती से भरे कन्टेनर को चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने इस मामले में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पकड़े गए चोरों के कब्जे से चाय पत्ती से भरा कन्टेनर बरामद कर लिया गया है। 

ये है पूरा मामला 

वादी द्वारा 6 फरवरी को लिखित सूचना दी गई कि 30 जनवरी 2025 को सिलीगुडी पश्चिम बंगाल से ट्रक नम्बर एचआर 66 ए 8787 में टाटा कम्पनी की चाय करीब 17 टन लोड कर सापला हरियाणा के लिए चला था। जिसको 3 फरवरी को देवेन्द्र ने कंटेनर के चालक नन्दवीर पुत्र पूरन निवासी ग्राम नौपुरा थाना सादाबाद जनपद हाथरस को शराब पिलाकर अपने कब्जे में ले ली और सापला हरियाणा के मार्ग पर गाड़ी न ले जाकर मार्ग बदलते हुए अलीगढ़ से जेवर ले आये। वाहन के चालक नन्दवीर ने यह बात ट्रांसपोर्टर/कम्पनी के प्रबन्धक को बतायी। प्रबन्धक व उसके साथी वाहन को खोजते हुए गोपालगढ़ जेवर पर आये जहां पर वाहन नो एंट्री में खड़ा पाया गया तभी देवेन्द्र उर्फ देवू पुत्र जगदीश नि0 नगला सालिकपुर थाना शिकापुर जनपद बुलन्दशहर,  गजेन्द्र पुत्र नानकचन्द नि0 ग्राम सोलडा थाना चाँदहट जनपद पलवल हरियाणा, अनुज पुत्र महेश नि0 सुनपेड थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर और वीरेन्द्र पुत्र राजपाल नि0 ग्राम नगला सालिकपुर थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर आये और अपने आप को फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी बताते हुए कहा कि इस वाहन पर किश्त बकाया है। इसे हम ले जायेंगे तभी ट्रांसपोर्टर/कम्पनी के प्रबन्धक अपने साथियों सहित चाय पीने चले गये तो मौका पाकर चारों व्यक्ति 4 फरवरी 2025 को गोपालगढ जेवर से कन्टेनर मय चाय पत्ती के चोरी कर ले गये। जिसको लेकर थाना जेवर पर मु0अ0सं0 46/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम देवेन्द्र सिंह आदि के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। 

पुलिस ने तीन चोरों को किया अरेस्ट, एक फरार

इसी मामले में शुक्रवार को थाना जेवर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही को अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस ने चोरी किये गय कन्टेनर मय 608 चाय से भरे बैग (लगभग 17 टन) को बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने अभियुक्तों देवेन्द्र उर्फ देवू पुत्र जगदीश, गजेन्द्र पुत्र नानकचन्द और अनुज पुत्र महेश को ग्राम किशोरपुर के पास नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *