गैंग लीडर योगेश की थार को पुलिस ने किया जब्त, ऐसे आपराधिकत कृत्य से खरीदी गई थी थार

- Nownoida editor3
- 07 Feb, 2025
नोएडा की थाना फेस 2 पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत एक थार गाड़ी जब्त कर ली है। पुलिस का कहना है कि जब्त की गई ये थार गाड़ी आपराधिक गतिविधियों के द्वारा अर्जित धन से खरीदी गयी है। वहीं इस थार गाड़ी की अनुमानित कीमत 12,84,999/- रूपये बताई जा रही है।
गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई थार
मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर 63, नोएडा पर मु0अ0सं0 388/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम योगेश शर्मा आदि 02 नफर पंजीकृत होकर विवेचना थाना फेस 2 पुलिस द्वारा की जा रही है। मामले में जांच में अभियुक्त योगेश शर्मा पुत्र हरेन्द्र शर्मा नि0 ग्राम खेड़ा धर्मपुरा, छपरोला थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर द्वारा आपराधिक गतिविधियों से अर्जित धन से खरीदी गयी थार गाड़ी (अनुमानित कीमत 12,84,999/- रूपये ) को 6 फरवरी को थाना प्रभारी फेस-2 द्वारा मय पुलिस बल के अभियुक्त की थार गाड़ी को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया।
आपराधिक गैंग का लीडर है योगेश शर्मा
अभियुक्त गैंग लीडर योगेश शर्मा एक सुसंगाठित एंव सक्रिय आपराधिक गैंग का लीडर है। जिसके द्वारा जरूरतमंद लोगो को इण्डिया एयर लाईन्स में नौकरी दिलाने और मुद्रा लोन योजना के नाम पर करोड़ों रूपये अवैध और छलपूर्वक वसूल करने का आपराधिक कृत्य किया गया। गैंगलीडर योगश शर्मा ने इस आपराधिक कार्य को संचालित करने हेतु डी- 215, बिल्डिंग, सैक्टर 63 के तृतीय तल पर आंफिस नम्बर टी-4 खोलकर एयरलाईन्स में नौकरी दिलाने और मुद्रा लोन योजना के नाम पर धनराशि धोखाधड़ी कर लेने जैसे कृत्य किया गया है। जो कि पूर्व से जेल में निरूद्ध है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *