दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम, भाजपा की 48 सीटों पर जीत, पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी हारे

- Nownoida editor1
- 08 Feb, 2025
दिल्ली की 70 सीटों में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं आम आदमी पार्टी के खाते 22 सीटें गई हैं. वहीं, लगातार तीसरी बार कांग्रेस की झोली खाली रही, कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं गई हैं. बीजेपी दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापस आई है.
आम आदमी पार्टी के टॉप लीडर चुनाव हार गए हैं. पार्टी में नंबर एक माने जाने वाले अरविंद केजरीवाल चुनाव हार चुके हैं. वहीं, पार्टी में नंबर दो माने जाने वाले मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 27 साल बीजेपी दिल्ली की सत्ता में वापस आ गई है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 11 जिलों में कुल 19 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। पांच फरवरी को मतदान हुए थे। दोपहर तक सभी 70 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित होने के अनुमान हैं। शुरुआती रुझानों में इस बार भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आती दिख रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर चल रही है। भारतीय जनता पार्टी के 41 और आप के 29 प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। जबकि कांग्रेस ने एक सीट पर बढ़त बनी हुई है।
12.30 बजे तक रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी 49 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। जबकि सत्तारूढ आम आदमी पार्टी 21 सीटों पर आगे है। जबकि कांग्रेस समेत अन्य किसी को कोई सीट नहीं मिलती दिख रही है। जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुना हार गए हैं। उन्होंने हार स्वीकार करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं ने अच्छी लड़ाई लड़ी, सभी ने कड़ी मेहनत की. लेकिन मैं 600 वोटों से हार गया.मैं जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं.
ताजा अपडेट
नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा 225 वोट से आगे
आम आदमी पार्टी से संजीव झा वोटो 4092 से आगे
पटपड़गंज से रविंद्र सिंह नेगी 30891 वोट से आगे
कोंडली से आप के कुलदीप कुमार 15605 वोट से आगे
ग्रेटर कैलाश से शिखा राय आगे
राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा 5731 वोट से आगे
ओखला से अमानतुल्लाह खान 4475 वोट से आगे
जंगपुरा से मनीष सिसोदिया 2345 वोट से आगे
मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट 24960 वोट से आगे
लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट पर आप के बीबी त्यागी 2019 वोट से आगे।
कृष्णा नगर विधानसभा सीट पर 3 राउंड तक भाजपा के डॉ. अनिल गोयल 6325 वोट से आगे।
कोंडली विधानसभा सीट 6 राउंड तक आप के कुलदीप कुमार मोनू 15605 वोट से आगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *