केजरीवाल, सिसोदिया समेत कई दिग्गज हारे, 27 सालों के बाद बीजेपी की दिल्ली में वापसी

- Nownoida editor2
- 08 Feb, 2025
Noida: आम आदमी पार्टी के टॉप लीडर चुनाव हार गए
हैं. पार्टी में नंबर एक माने जाने वाले अरविंद केजरीवाल चुनाव हार चुके हैं. वहीं, पार्टी में नंबर दो माने जाने वाले मनीष
सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 27 साल बीजेपी दिल्ली की सत्ता
में वापस आ गई है.
दिल्ली में उलटफेर, केजरीवाल-सिसोदिया हारे
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बड़े उलटफेर हुए हैं. एक तरफ जहां आम आदमी
पार्टी सत्ता से बाहर हो गई है, वहीं उसके टॉप लीडर भी हार गए हैं. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई
दिल्ली सीट से हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 3186
वोटों से हराया है. वहीं, केजरीवाल के बाद पार्टी में दूसरी
जगह का ओहदा रखने वाले मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं
जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया 600 वोट से हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के टीएस मारवा
ने हराया है.
और कई दिग्गज हारे
ना सिर्फ केजरीवाल और मनीष सिसोदिया हारे हैं बल्कि और आम आदमी पार्टी के और
कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है. ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज भी
हार गए हैं. केजरीवाल के सात लंबे समय तक जेल में रहने वाले सत्येंद्र जैन भी
शकूरबस्ती सीट से हार गए. इधर मालवीय नगर से सोमनाथ भारती को भी हार का सामना करना
पड़ा. राजेंद्र नगर सीट से दुर्गेश पाठक भी हार गए हैं. इन सब बड़े नेताओं की हार
के बीच मुख्यमंत्री आतिशी ने कुछ लाज बचाई और कड़े मुकाबले में उन्होंने जीत दर्ज
की है.
27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी
बीजेपी ने लंबे समय यानी की 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. दिल्ली की 70 सीटों में बीजेपी ने 48 सीटों पर निर्णायक बढ़त बना रखी है, वहीं आम आदमी पार्टी के खाते 22 सीटें जाती दिख रही है. वहीं, लगातार तीसरी बार कांग्रेस की झोली खाली रही, कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं गई हैं. त्ता में वापसी की है. दिल्ली की 70 सीटों में बीजेपी ने 48 सीटों पर निर्णायक बढ़त बना रखी है, वहीं आम आदमी पार्टी के खाते 22 सीटें जाती दिख रही है. वहीं, लगातार तीसरी बार कांग्रेस की झोली खाली रही, कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं गई हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *