गूगल से मिले बैंक के नंबर पर कॉल कर फंसी नोएडा की संगीता, खाते से डेबिट हुए 8.4 लाख रुपए
- Nownoida editor2
- 08 Feb, 2025
Noida: नोएडा में साइबर ठगों का आतंक लगातार
जारी है. साइबर ठगों ने एक महिला से लगभग साढ़े आठ लाख रुपए की ठगी कर ली है. यह
ठगी नोएडा के सेक्टर 74 सुपरटेक ओआरबी सोसायटी निवासी संगीता से हुई है.
दरअसल, दो फरवरी को संगीता का
पेटीएम ने काम करना बंद कर दिया था. संगीता ने पेटीएम के माध्यम से कई बार पेमेंट
करने की कोशिश की लेकिन नहीं हो रहा था. फिर उसने गूगल पर बैंक की वेबसाइट सर्च
किया. वहां से मिले कस्टमर केयर पर संगीता ने कॉल किया. दूसरी तरफ से रिकॉर्डिंग
मैसेज सुनाई देने के बाद कॉल दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर दिया गया. जहां पीड़िता को
बताया गया कि यूपीआई खाता किसी तरह से बैंक खाते से डीलिंक हो गया है.
इसी दौरान ठगों ने संगीता को झांसे में लेकर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर ली.
फिर साइबर ठगों ने पीड़िता को बातों में उलझाकर ट्रांसफर लिमिट बढ़ाने के लिए कहा
और कहा कि जल्द ही यूपीआई फिर से काम करने लगेगा. वहीं, अगले दिन यानी कि तीन फरवरी को संगीता को
अनजान खाते और अमेजन समेत कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पैसे ट्रांसफर होने के मैसेज
आने लगे. तब उन्हें लगा कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है. फिर उन्होंने ऑनलाइन
शिकायत की और बाद में साइबर थाने पर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
इधर, नोएडा साइबर क्राइम
पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने उसे सेक्टर
52 से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. पकड़े गए
आरोपी भोले भाले लोगों को व्हाट्सएप पर जोड़कर लाखों रुपए की ठगी करता था. नोएडा
के सेक्टर 36 साइबर थाना पुलिस ने यह खुलासा किया है.
एक महिला से आरोपी ने व्हाट्सएप पर जोड़कर इन्वेस्टमेंट करने के नाम 78 लाख
रुपए ठगे थे. पुलिस ने अब तक 10 लाख रुपए अलग-अलग खातों में फ्रीज कराया है. वहीं, 30 लाख रुपए की धनराशि वापस भी कराई जा
चुकी है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







