https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

पूर्व सीएम की खूबसूरत बेटी को हीरोइन भी नहीं बनाया और 4 करोड़ रुपये भी ले लिए, बॉलीवुड को दो प्रोड्यूसरों ने किया बड़ा धोखा

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की अभिनेत्री बेटी और फिल्म निर्माता आरुषि निशंक के साथ बड़ा फ्रॉड हुआ है। मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसरों मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला पर 4 करोड़ रुपये की ठगी, मानसिक प्रताड़ना और धमकी देने का आरोप आरुषि ने आरोप लगाया है। आरुषि की शिकायत पर देहरादून के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज ही है। 


5 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करने पर रोल के साथ मुनाफा देने का किया था वादा
आरुषि निशंक फिल्म निर्माण कंपनी "हिमश्री फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड" के माध्यम से फिल्मों के निर्माण और अभिनय के क्षेत्र में काम करती हैं। आरुषि ने आरोप लगाया कि दो प्रोड्यूसरों ने धोखा देकर भारी रकम ठग ली।आरुषि ने आरोप लया गाकि प्रोड्यूसर मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला ने कहा कि अगर इस फिल्म में 5 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करेंगी तो न केवल उन्हें यह रोल मिलेगा, बल्कि फिल्म के कुल मुनाफे का 20% हिस्सा भी देंगे।  इसके अलावा भरोसा दिलाया कि यदि रोल पसंद नहीं आता या वह संतुष्ट नहीं होतीं तो पूरी रकम 15% ब्याज सहित वापस कर दी जाएगी। आरुषि उनके झांसे में आ गईं और 9 अक्टूबर 2024 को एक एमओयू साइन किया. अगले ही दिन 10 अक्टूबर को आरुषि से 2 करोड़ रुपये लिए गए. इसके बाद अलग-अलग दबाव डालकर और नए-नए बहाने बनाकर 19 नवंबर 2024 और 27 अक्टूबर 2024 30 अक्टूबर 2024 को 4 करोड़ रुपये लिए।


पैसे लेने के बाद फिल्म से कर दिया बाहर

आरुषि का आरोप है कि प्रोड्यूसरों ने न तो उनका प्रमोशन किया, न ही स्क्रिप्ट फाइनल की और अंत में उन्हें फिल्म से बाहर भी कर दिया। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे  तो कहा गया कि फिल्म की भारत में शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब यूरोप में शूटिंग करनी है। साथ ही यह भी बताया गया कि अब उनकी जगह किसी दूसरी अभिनेत्री को ले लिया गया है। आरुषी ने आरोप लगाया कि इन प्रोड्यूसरों ने अपनी फिल्म की टीम के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें से जानबूझकर उसकी तस्वीर हटा दी और उनका नाम तक नहीं दिया गया. जबकि असली फोटो में वह भी थीं।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *