देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी के लोगों का विरोध-प्रदर्शन, सीएम योगी से लगाई ये गुहार

- Nownoida editor2
- 10 Feb, 2025
Noida: देविका गोल्ड होम्स के निवासियों ने
रजिस्ट्री को लेकर मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. ये लोग नोएडा प्राधिकरण और
सीएम योगी से गुहार लगा रहे हैं. इन लोगों से रजिस्ट्री नहीं होने पर जुर्माना
वसूलने का विरोध किया है, साथ ही जल्द से जल्द रजिस्ट्री की व्यवस्था करने की मांग की है.
बीती रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी के निवासियों
ने रजिस्ट्री नहीं होने और 21 जनवरी के बाद से खरीदारों पर जुर्माने की लटकती तलवार को
देखते हुए कैंडल जलाकर प्रदर्शन किया और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि यदि अथॉरिटी और बिल्डर रजिस्ट्री ओपन नहीं कर रहे
तो हम घर खरीदारों का क्या दोष और हम पर जुर्माना क्यों?
देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी निवासी आनंद सिंह ने कहा कि हम लोगों को पॉज़ेशन
मिले हुए पांच वर्ष बीत चुके लेकिन अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुई है, जिस वजह से हमेशा चिंता बनी रहती है कि कब
तक मालिकाना हक से वंचित रहेंगे.
नोएडा अथॉरिटी के नियम का विरोध
देविका निवासी एवं नेफोमा के मुख्य सलाहकार दीपक दूबे ने कहा कि देविका गोल्ड
के खरीदारों के लिए ऑथॉरिटी ने 21 जनवरी के बाद रजिस्ट्री नहीं होने पर प्रतिदिन के हिसाब से
फाइन लगाने की बात कही थी लेकिन आज तक बिल्डर ने हमारे यहां रजिस्ट्री को लेकर कोई
सूचना नहीं दी है. ऐसे में अथॉरिटी का यह नियम न केवल हास्यास्पद है बल्कि
निंदनीय भी है क्योंकि इसमें खरीदारों की नहीं बल्कि बिल्डर की गलती और अथॉरिटी की
नाकामी है कि वह रजिस्ट्री नहीं करा पा रही.
सीएम योगी से गुहार
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नोएडा प्राधिकरण से यहां की रजिस्ट्री
शुरू कराने और जुर्माना ना लगाने की बात कही है साथ ही जब भी रजिस्ट्री ओपन हो तो
कम से कम खरीदारों को 90 दिन का समय देने की भी बात उन्होंने कही है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *