अंबुजा सीमेंट से निकाले गए कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन, एसडीएम से की शिकायत, मांगी ये राहत

- Nownoida editor2
- 10 Feb, 2025
Greater Noida: नौकरी से निकाले जाने से नाराज कर्मचारी कंपनी के बाहर
धरना पर बैठे हैं. ये लोग नौकरी पर वापसी की मांग कर रहे हैं. कंपनी पर बिना बताए
बाहर का रास्ता दिखाने का आरोप लगाया जा रहा है.
जबरन वीआरएस के कागज पर हस्ताक्षर कराने का भी आरोप लगाया जा रहा है. सभी 12 कर्मचारियों ने कंपनी और ठेकेदार की
एसडीएम से शिकायत की है. बादलपुर थाना क्षेत्र स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री का मामला
है.
एसडीएम को दी गई शिकायत में कहा गया है कि अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में 12
कर्मचारियों से जबरन वीआरएस के कागज पर हस्ताक्षर कराया गया. जब इस पर आपत्ति जताई
गई और हस्ताक्षर करने से मना किया गया तब धमकी दिलाकर अनुचित दबाव बनाकर हस्ताक्षर
करने को मजबूर किया गया.
शिकायत में कहा गया है कि प्रबंधन द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया था वीआरएस पर
हस्ताक्षर करने के बावजूद हम सभी कंपनी में कार्यरत रहेंगे और हमें सेवा से नहीं
हटाया जाएगा. लेकिन 6 फरवरी 2025 को सभी 12 कर्मचारियों को कंपनी परिसर से बाहर कर
दिया गया. जब इसका कारण पूछा को कोई वैध कारण ना मौखिक रूप से कहा गया और ना ही
लिखित रूप से बताया गया. कंपनी की ओर से इसकी पूर्व सूचना भी नहीं दी गई थी.
एसडीएम से मांग की गई है कि इनकी सेवा समाप्ति को अवैध घोषित किया जाए और
इन्हें पूर्व के पदों पर फिर से बहाल करने का आदेश दिया जाए. वहीं, प्रबंधन द्वारा जबरन हस्ताक्षर कराने,
धमकी देने और गुमराह करने की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के
विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए. वहीं, दादरी के अंबुजा सीमेंट प्रबंधन को निद्रेश दिया जाए कि वे इस प्रकार के अनुचित
गैर कानूनी एवं दमनकारी कार्यों से बाज आएं और श्रमिकों के अधिकारों का सम्मान
करें. कर्मचारियों ने भविष्य में इस प्रकार के अन्याय से कर्मचारियों को सुरक्षित
रखने के लिए कंपनी को निर्देश देने की भी मांग की है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *