https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

महाकुंभ में महाजाम से निजात दिलाने के लिए CM योगी ने 52 अफसरों की फौज उतारी, IAS, PCS और PPS अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

प्रयागराज महाकुंभ  में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण कई प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति है। जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। इस समस्या से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी स्पेशल टास्क फोर्स के चीफ अमिताभ यश को प्रयागराज भेजा है, जो अब ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने का काम करेंगे। साथ ही योगी सरकार ने कुंभ में होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से बचने के लिये 52 अधिकारियों की टीम को प्रयागराज भेजा है। यह टीम यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाएगी। अफसरो की टीम में चार एसपी, पांच एएसपी, 15 डिप्टी एसपी के अलावा, 4 आईएएस और 25 पीसीएस अफसर शामिल हैं।

विशेष विमान से प्रयागराज पहुंचे एसटीएफ चीफ

प्रयागराज रूट पर काफी जाम की समस्या हो रही है, जिससे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस स्थिति से आम जनता को राहत दिलाने के लिए योगी सरकार ने एसटीएफ के अमिताभ विकास को विशेष विमान से प्रयागराज भेजा है। प्रयागराज पहुंचने के बाद अमिताभ यश ने आलाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की है। 

भीड़ के कारण जाम, प्रशासनिक फेलियर नहींः डीजीपी

वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रयागराज में होने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रयागराज रूट पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं जिसके चलते जाम की समस्या है, इसे प्रशासनिक फेलियर नहीं माना जाना चाहिए। हमारे अधिकारी व कर्मचारी पूरी लगन व मेहनत के साथ जमीन पर कार्य कर रहे हैं। महाकुंभ जैसे विशाल कार्यक्रम में करोड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, ऐसे में हमारे फोर्स हर संभव प्रयास कर रही है।

इन अधिकारियों की दी गई प्रयागराज में तैनाती

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पुलिस उपायुक्त श्रवण कुमार सिंह, एसपी एसीओ लक्ष्मी निवास मिश्रा, डीजीपी मुख्यालय में एसपी प्रशासन राजधारी चौरसिया,  देवरिया के एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी,  बस्ती के एएसपी ओमप्रकाश सिंहबहराइच के एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी,  दौली के एएसपी विनय कुमार सिंह, यूपीपीसीएल में एएसपी समर बहादुर, 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के उपसेनानायक सत्यम की ड्यूटी लगाई गई है।

 इन डिप्टी एसपी को मिली तैनाती

डिप्टी एसपी रैंक वाले अफसरों में अभिषेक यादव के सहित, रविंद्र नाथ राय, सत्येंद्र भूषण तिवारी, अंजनी कुमार पांडेय,अजय विक्रम सिंह, सुमित त्रिपाठी, राम प्रकाश,विनोद कुमार, चित्रांशु गौतम, शेखर सेंगर,   तारकेश्वर पांडेयसुनील कुमार, देव आनंदरवि खोखर को तैनाती मिली है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *