https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

साइबर सुरक्षा को लेकर कार्यशाला, अधिकारियों को फिशिंग, हैकिंग, मालवेयर से बचने के बताए गए उपाय

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन किया गया. इसमें जिला स्तरीय अधिकारियों और कर्मियों को साइबर फ्रॉड के संबंध में सुरक्षा, सतर्कता और जागरूकता को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई.

गौतमबुद्धनगर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में सुरक्षित इंटरनेट दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करना था.

अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनजान लिंक पर क्लिक न करने, ओटीपी या बैंक डिटेल्स शेयर न करने, अनजान इंटरनेट कॉल्स से सावधान, संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने जैसे सुझाव दिए गए. उन्होंने कहा कि बच्चों के मोबाइल पर नजर रखें, बच्चों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले फोन को सुरक्षित रूप से प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें और समय-समय पर साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए उनके मोबाइल को मॉनिटर करते रहें. उन्होंने कहा कि सतर्कता और जागरूकता से ही साइबर अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है.

जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अंकुर बाछुका द्वारा पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मियों को साइबर सुरक्षा, फिशिंग, हैकिंग, मालवेयर से स्वयं के कंप्यूटर उपकरणों एवं व्यक्तिगत खातों को बचाने की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों को मजबूत पासवर्ड, दो चरणीय प्रमाणिकता, मजबूत स्क्रीन लॉक और बायोमेट्रिक, विश्वसनीय स्रोतों से मोबाइल एप्स डाउनलोड, सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करने, संदिग्ध ईमेल और लिंक से बचने, सॉफ्टवेयर और एप्स को नियमित रूप से अपडेट करने से संबंधित जानकारी से अवगत कराया गया. उन्होंने बताया कि साइबर सुरक्षा की प्रक्रिया के तहत अधिकारी एवं कार्मिक अपने कंप्यूटर उपकरणों एवं उसमें रखी गई व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित बनाए रख सकते हैं.

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला सांख्यिकी अधिकारी शिवराज सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी हरिओम उपाध्याय समेत कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *