IBA ने कायम की अनोखी मिसाल, औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों की सुरक्षा को लेकर उठाया ये अहम कदम

- Nownoida editor3
- 11 Feb, 2025
ग्रेटर नोएडा में इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन और पुलिस विभाग द्वारा इकोटेक -3 में पुलिस चौकी का शुभारंभ किया गया। यह पुलिस चौकी IBA और इसके सदस्यों के अथक प्रयासों के द्वारा निर्मित की गई है और इसका उद्देश्य इस क्षेत्र में सुरक्षा और संरक्षण को मजबूत करना है।
क्षेत्र में मजबूत होगी सुरक्षा व्यवस्था- अध्यक्ष
इस अवसर पर इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने कहा, मैं आप सबका इस नवनिर्मित पुलिस चौकी के शुभारम्भ पर स्वागत करता हूँ "हमें यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि हमारे प्रयासों से इस क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत किया जा रहा है। हमें उम्मीद है कि यह पुलिस चौकी इस क्षेत्र के निवासियों और उद्योगों के लिए एक सुरक्षित और संरक्षित वातावरण प्रदान करेगी।" इस पुलिस चौकी का निर्माण इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य इस क्षेत्र में सुरक्षा और संरक्षण को मजबूत करना है। हमें उम्मीद है कि यह पुलिस चौकी इस क्षेत्र के उद्यमियों और उद्योगों के लिए एक अनुकूल वातावरण प्रदान करेगी।
आईबीए ने कायम की नई मिसाल-आईबीए महासचिव
इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन उद्यम और उद्यामिता के विकास और उत्थान के लिये सदैव तत्पर रहती है। उद्योगों के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों का निवर्हन करने में सदैव अग्रणी रहती है। इसी क्रम में सोमवार को इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन के सौजन्य से उद्योग केन्द्र 2, इकोटेक 3 में पुलिस चौकी का शुभारंभ हवन करके और नारियल फोड़कर किया गया। जल्दी ही इस पुलिस चौकी का भव्य उद्घाटन पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा कराया जायेगा ,इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन के महासचिव सुनील दत्त ने बताया की इकोटेक 3 मे पुलिस चौकी औद्योगिक क्षेत्र - 2 बनने से उद्यमियों क़ो भयमुक्त माहौल मिलेगा और घटनाओं पर रोक लगेगी। आईबीए ने पुलिस चौकी का निर्माण कराकर एक नई मिसाल कायम की है।
"उद्योगों, उद्यमियों, नागरिकों की सुरक्षा का हर संभव करेंगे प्रयास"
IBA की उपाध्यक्ष डॉ. खुशबू सिंह ने बताया कि यह पुलिस चौकी हमारे औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा और संरक्षण को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। नवनिर्मित पुलिस चौकी की प्रथम चौकी इंचार्ज पूनम बघेल ने कहा कि मैं इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने इस पुलिस चौकी के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह हमारे क्षेत्र के विकास और सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि हमारी पुलिस टीम इस क्षेत्र की सुरक्षा और संरक्षण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हम उद्योगों, उद्यमियों और नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिकारी और उद्यमी
इस अवसर पर IBA के अध्यक्ष अमित उपाध्याय के साथ महासचिव सुनील दत्त, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुधीर त्यागी, उपाध्यक्ष डॉ. खुश्बू सिंह, उपाध्यक्ष पराग अग्रवाल संस्था के सदस्य आशीष शुक्ला, विनीत त्यागी, रचना जैन, सचिन जैन, अजय धीमान, प्रवीण धीमान, अक्षय धीमान, संजय पांचाल, , मोहम्मद अनीश और पुलिस विभाग की तरफ से चौकी इंचार्ज पूनम बघेल,निरीक्षक अपराध रामचन्द्र, उप निरीक्षक दुर्गेश सिंह व सचिन, चौकी इंचार्ज जलपुरा ब्रह्मप्रकाश, हैड कांस्टेबल ओमकार, कांस्टेबल नीरज, नितेश, मनोज, ऋषि, चौकी प्रभारी चौगान पुर अमित बालियान और अन्य साथी मौजूद रहे
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *