नोएडा FIIT JEE के खिलाफ जारी है पुलिस का एक्शन, फिटजी के एमडी को भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया, अगला एक्शन की भी तैयारी

- Nownoida editor2
- 12 Feb, 2025
Noida: नोएडा में बंद हुए फिटजी के खिलाफ पुलिस
की लगातार कार्रवाई चल रही है. खाता फ्रीज करने के बाद अब नोएडा पुलिस ने फिटजी के
एमडी को नोटिस भेजा है. उन्हें 7 दिन में अपना बयान दर्ज करने के लिए कहा गया है.
अगर फिटजी के एमडी बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचते हैं तो पुलिस उनके खिलाफ
एनबीडब्ल्यू की कार्रवाई कर सकती है.
नोएडा पुलिस इस मामले में अब तक 31 पूर्व शिक्षकों के बयान भी दर्ज कर चुकी
है. इन शिक्षकों में से कई ऐसे हैं जिनको तीन से चार महीने के सैलरी नहीं मिली थी.
वहीं, पुलिस ने 250 से अधिक
पेरेंट्स के भी बयान दर्ज करा चुकी है. नोएडा फिटजी के खिलाफ सेक्टर 58 और नॉलेज
पार्क थाना में केस दर्ज है.
इससे पहले नोएडा पुलिस को मामले की जांच के दौरान फिटजी के मालिक दिनेश गोयल
के पैन कार्ड से जुड़े विभिन्न राज्यों में 172 करंट अकाउंट और 12 सेविंग अकाउंट की
जानकारी हुई. इन खातों में बैंक द्वारा 12 खातों की जानकारी दी गई, जिसमें लगभग 11 करोड़ 11 लाख 13 हजार रुपए
जमा पाए गए थे.
नॉलेज पार्क थाना और साइबर क्राइम की टीम के द्वारा इन 12 खातों में जमा 11
करोड़ 11 लाख 13 हजार रुपए को फ्रीज
कर दिया गया था. वहीं बाकी खातों की जानकारी के जरूरी कागजी कार्रवाई की जा रही
है. इन खातों में भी जमा राशि को फ्रीज किया जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक नोएडा पुलिस ने फिटजी के कोचिंग सेंटर बंद होने के बाद
जांच के दौरान संस्थान से जुड़े 380 खातों के बारे में पता लगाया था. नोएडा की
नॉलेज पार्क थाना और साइबर क्राइम टीम की ओर से बैंकों को पत्र लिखकर इन खातों में
लेनदेन पर रोक लगाने का आग्रह किया था.
बता दें कि सेक्टर-58 थाने में
गौड़ सिटी निवासी सतसंग कुमार की शिकायत पर फिटजी प्राइवेट लिमिटेड के एमडी डीके
गोयल, सेक्टर-62 फिटजी सेंटर
के हेड रमेश पार्थ हल्दर, मोनिका, राजीव हल्दर, साधू राम बंसल, रुस्तम दिनशॉ बाटलीवाला, शशिकांत दूबे, मोहित सरदाना, आनंद रमन पी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
सतसंग कुमार ने पुलिस को बताया कि अपने बच्चे
का एडमिशन जेईई की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर में कराया था. FIITJEE कोचिंग सेंटर में मंगलवार तक कक्षाएं हुईं. मंगलवार को एक घंटे पहले छात्रों
की छुट्टी कर दी गई. सेंटर पर बात करने पहुंचे तो पता चला कि सेंटर बंद कर दिया
गया है और स्टाफ दूसरे कोचिंग सेंटर में चला गया है. जबकि कोचिंग सेंटर की तरफ से
अभिभावक या छात्र को कोई जानकारी नहीं दी गई. इस सेंटर पर दो हजार से अधिक छात्र
कोचिंग ले रहे थे. सभी ने लाखों रुपये की फीस दी है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *