https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

दूध, धी, पनीर में मिलावट करने वालों के खिलाफ अभियान, कई जगहों पर छापेमारी, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: गुरुवार को नोएडा में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने डेयरी प्रोडक्ट के साथ मिलावट करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया. विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें कई जगहों से सैंपल कलेक्ट किए गए और उन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है. इस छापेमारी से इलाके के डेयरी प्रोडक्ट बेचने वालों के बीच खलबली मच गई.

गौतमबुद्ध नगर जिले में लोगों को सुरक्षित एवं शुद्ध खाद्य और पेय पदार्थ मिले इसे लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने कई जगहों पर छापेमारी की. इस छापेमारी अभियान में डेयरी प्रोडक्ट पर फोकस था.

लोगों तक शुद्ध दूध, दही, पनीर और धी उपलब्ध हो, इसे लेकर सहायक खाद्य आयुक्त सर्वेश कमार के पर्यवेक्षण में मुख्य खाद्य अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के दल ने कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की और सैंपल कलेक्ट किया, जांच के लिए लैब भेजा गया है.

विशेष रूप से दुग्ध पदार्थ एवं पनीर व घी उपलब्ध कराने के दृष्टिगत मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर  के निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद्य  श्री सर्वेश कुमार के पर्यवेक्षण में व श्री वीरेंद्र दिवेदी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल के द्वारा सम्पूर्ण जनपद में ज़बर्दस्त छापामार कार्रवाई की गई .

 

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल की ओर से की गई कार्रवाई के अंतर्गत जनपद स्थित तुगलपुर स्थित  अर्जुन पनीर भंडार से पनीर का नमूना, तुगलपुर स्थित अजय पाल की कृष्णा डेरी से पनीर का नमूना लिया गया. वहीं सालारपुर रोड स्थित आफ़ताब ख़ान के पनीर भंडार से पनीर और दही का नमूना लिया गया.

चूहड़पुर बांगर स्थित अशफाक ख़ान के प्रतिष्ठान से घी का नमूना लिया गया. इस प्रकार कुल 5 नमूनें  लिए गए हैं, जो जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं. विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह अभियान लागातार जारी रहेगा. इस अभियान में डॉ ओमपाल, अमर बहादुर, मुकेश कुमार, विजय पटेल समेत अन्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *