https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

इलाज के लिए अस्पताल गया था पूरा परिवार, चोरों ने ताला तोड़कर ज्वेलरी और कैश कर दिया साफ

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा के सेक्टर 143 सरस्वती एंक्लेव में चोरों का आतंक दिखा. इलाज कराने गए पीड़ित के घर का ताला तोड़कर चोरों ने कीमती ज्वेलरी और 42 हज़ार रुपए कैश की चोरी कर ली.

नोएडा के सेक्टर 143 में रहने वाला परिवार जब देर रात हॉस्पिटल इलाज कराने गया और जब सुबह वापस लौटा तो उसने अपने घर का ताला टूटा हुआ देखा और कमरे का सारा सामान फैला हुआ था. पीड़ित ने जब अलमारी देखा तो उसके होश उड़ गए उसके कीमती ज्वेलरी और कैश पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया. पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.  

इससे पहले 5 फरवरी को भी ग्रेटर नोएडा में चोरों नें पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अब एक घर से जेवर और नकदी चुरा लिए थे. जानकारी के मुताबिकरबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के भौयरा गांव में 5 फरवरी की रात एक किसान के घर में बड़ी चोरी की वारदात हुई थी. चोरों ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया और कमरे का ताला तोड़कर अलमारी से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा लिए.

चोरी के लिए जाते हुए तीन युवक सीसीटीवी में कैद हो हुए थे.  सुबह होने पर किसान को घर में चोरी की जानकारी हुई तो पैरों तले जमीन खिसक गई और तुरंत पुलिस पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गांव भोयरा निवासी हेमराज सिंह ने शिकायत की थी कि 5 फरवरी की रात उनका परिवार घर में सोया हुआ था. इसी दौरान छत के रास्ते चोर उनके मकान में घुस आए और कमरे कमरे का ताला तोड़कर लाख की नकदी व अंगूठी, पेंडल, मंगलसूत्र, चैन आदि समेत लाख रुपए के गहने चोरी कर ले गए. सुबह होने पर परिजनों के घटना की जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

बताया जाता है पास में लगे सीसीटीवी में देर रात घूमते हुए तीन युवकों की तस्वीर कैद हुए हैं. आशंका है उक्त युवकों ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *