https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले दिग्गज ने दी BCCI को सलाह, RO-KO की बैटिंग से जुड़ा है मामला

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया सीरीज काफी अहम है। लेकिन टीम इंडिया के दोनों मुख्य खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा फॉर्म से बाहर हैं। जिसको अब टीम इंडिया में सचिन तेंदुलकर की एंट्री को लेकर सलाह दी गई है।

डब्लूवी रमन बोले सचिन करें टीम इंडिया की मदद

रोहित शर्मा और विराट कोहली मौजूदा समय में खराब फॉर्म में चल रहे हैं। टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरू करने वाली है। जिससे पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर डब्लूवी रमन ने बीसीसीआई को सलाह दी है कि विराट-रोहित को खराब फॉर्म से बाहर लाने में सचिन तेंदुलकर की मदद लेनी चाहिए। न्यूजीलैंड से सीरीज हराने के बाद भारतीय बैटिंग आलोचनाओं में घिरी है।

 सोशल मीडिया के जरिए कही बात

भारत की महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच रह चुके डब्लूवी रमन ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा, “मुझे लगता है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए यदि BCCI सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में लाती है तो खिलाड़ियों को फायदा मिल सकता है। अभी से दूसरे टेस्ट मैच में अभी काफी दिन बाकी हैं। आजकल सलाहकार लाना कोई नई बात नहीं है।”

पहले भी कर चुके है टीम इंडिया की मदद

सचिन तेंदुलकर पहले भी किंग कोहली को गाइड कर चुके हैं। विराट कोहली को करीब 10 साल जब इंग्लैंड दौरे पर संघर्ष करते देखा गया था। उन्होंने सीरीज में पांच पारियों में सिर्फ 134 रन बनाए थे। तब सचिन से उनकी मदद की थी। जिसके बारे विराट ने बात में एक बातचीत के दौरान बताया था। जिसके बाद विराट ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे में 86.50 के औसत से 692 रन बनाए थे।

विराट में खुद बताया था किस्सा

विराट ने बताया था कि “मैंने इंग्लैंड से वापस आकर सचिन तेंदुलकर से बात की और मुंबई में उनके साथ अभ्यास भी किया। मैंने उन्हें बताया कि मैं अपनी हिप पोजीशन पर काम कर रहा हूं। उन्होंने मुझे बताया कि लंबे कदमों से चलने का बहुत फायदा मिल सकता है। वहीं तेज गेंदबाजों के खिलाफ हल्का सा आगे की ओर झुकाव कितना फायदेमंद रह सकता है। जैसे ही मैंने इन चीजों को अपनी हिप पोजीशन के साथ जोड़ा, सबकुछ अच्छा होता चला गया।” 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *