https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

फिर सामने आया हैरान करने वाला मामला, शादी की खुशियां मातम में तब्दील, दूल्हे की घोड़ी पर बैठे-बैठे हुआ ऐसा हाल

top-news
मध्य प्रदेश में शादी की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गईं. जब घोड़ी पर बैठे दूल्हे की अचानक मौत हो गई.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

मध्य प्रदेश में शादी की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गईं. जब घोड़ी पर बैठे दूल्हे की अचानक मौत हो गई. इस घटना से हर कोई स्तब्ध है. वहीं इस घटना की चर्चा अब पूरे शहर में हो रही है. वहीं दूल्हे की अचानक मौत का कारण साइलेंट अटैक माना जा रहा है. 

घोड़ी पर सवार दूल्हे की अचानक हुई मौत 

दरअसल शुक्रवार रात श्योपुर शहर के पाली रोड के जाट हॉस्टल में आयोजित विवाह समारोह में ये दुखद घटना घटी. जहां पर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा प्रदीप जाट खुशी-खुशी तोरण मारने के बाद घोड़ी पर सवार होकर स्टेज की ओर बढ़ रहा था. इसी दौरान अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी. शुरू में वहां पर मौजूद किसी भी शख्स को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर हो क्या रहा है लेकिन जब दूल्हे का संतुलन बिगड़ने लगा तो वहां मौजूद बारातियों से लेकर घरातियों तक में अफरा-तफरी मच गईय 


कुछ ही पलों में मातम में बदलीं शादी की खुशियां
 
वहीं इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. जहां पर एक सजी-धजी दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी वहां पर कुछ ही पलों के बाद सिसकियों की गूंज सुनाई दे रही थी. दूल्हे और दुल्हन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. शादी में शामिल हुए सभी लोग इस घटना से स्तब्ध रह गए. बता दें कि मृतक प्रदीप जाट एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष रह चुका था और श्योपुर में एक जाना-माना नाम था. उसकी इस तरह अचानक मौत से पूरे शहर में शोक की लहर है. प्रदीप के जानने वाले और रिश्तेदार इस असामयिक मौत से गहरे सदमे में हैं. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *