Ghaziabad पुलिस ने चोरों के गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 बदमाश अरेस्ट, दर्ज हैं इतने मुकदमे

- Rishabh Chhabra
- 17 Feb, 2025
गाजियाबाद की मुरादनगर थाना पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। इसी के तहत पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों ने ओकाया बैटरी के गोदाम से लगभग 75 बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
ऐसे देते थे चोरी की वारदात को अंजाम
वहीं पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह लोग विशेष कर ऐसे गोदाम को चिन्हित किया करते थे। जहां पर आसानी से देर रात रेकी करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। आरोपियों द्वारा ओकाया बैटरी के गोदाम से 75 बैटरी को चोरी किया गया था। जिसके बाद यह अपनी लाल रंग की आइटम में उसे ले जाकर गाजियाबाद के देहात इलाके में खड़ी कर गए थे। यह पिछले कई दिनों से दो कबाड़ियों के जरिए इन बैट्रियों को बेचने की फिराक में थे मुखबिर से मिली सटीक जानकारी सर्विलांस में अन्य माध्यमों से इन पांचों को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
हालांकि पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। अब तक की पूछताछ में पुलिस को यह पता चला है कि इन सभी पर एक-एक दो-दो चोरी लूट नकबजनी के मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पकड़े गए पांचों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *