नोएडा प्राधिकरण में खेला, भ्रष्टाचार में कार्यमुक्त जेई वादियों में बना रहा था रील्स , दो महीने से मिलती रही सैलरी

- Nownoida editor1
- 18 Feb, 2025
नोएडा प्राधिकरण में गजब का कारनामा सामने आया है। सेक्टर-142 से 146 तक एक्वा मेट्रो लाइन के नीचे लगे हाईट मास्ट अंडरग्राउंड केबलिंग में घोटाला और ठेकेदार को काम से अधिक पांच प्रतिशत भुगतान करने के आरोप में सीईओ एम लोकेश ने विद्युत यांत्रिकी खंड चार में तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) अजय देशवाल को कार्य मुक्त कर दिया था। इसके बावजूद कार्यमुक्त जेई को सैलरी मिलती रही और वह मौज करता रहा।
हिमाचल-उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर
बना रहा था रील
सीओ के आदेश दर किनार करते हुए विद्युत
यांत्रिकी खंड चार ने जेई देशवाल को नहीं
हटाया। इस दौरान जेई अजय देशवाल हिमाचल और उत्तराखंड में घूमता रहा और रील्स बनाकर
सोशल मीडिया पर अपलोड करता रहा। यह रील देखकर शहर के एक व्यक्ति ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को शिकायत की।
इसके साथ ही सीएम पोर्टल पर भी शिकायत कर दी। को इस बात की जानकारी मिली कि वह दो
माह से वेतन प्राप्त कर रहा है, जबकि
उसे पहले ही कार्यमुक्त किया जा चुका था।
ऐसे हुआ खुलासा
सीईओ ने प्रकरण की गंभीरता को समझा और शिकायत सीधे अपने अधीनस्थ अधिकारियों के
कोर ग्रुप पर डाल दिया। इसके बाद आनन-फानन में अजय देशवाल शुक्रवार को पौने नौ बजे
ही कार्यालय पहुंच गए और अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी। जबकि उनकी ईएंडएम में उसकी
तैनाती थी ही नहीं और वेतन दो माह से जारी
हो रहा था। सीईओ डा. लोकेश एम ने इस प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं।
इसलिए मिलती रही सैलरी
विद्युत यांत्रिकी खंड चार व एनटीसी विभाग आपने-सामने इस प्रकरण में विद्युत
यांत्रिकी खंड चार के वरिष्ठ प्रबंधक सतेंद्र कुमार ने बताया कि ईएंडएम से अजय
देशवाल दो माह पहले कार्यमुक्त हो चुके हैं। लेकिन वह इंट्रीग्रेटेड सिक्योरिटी
एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइएसटीएमएस) में जेई पद पर तैनात हैं, इसलिए वेतन
जारी हो रहा है। नोएडा ट्रैफिक सेल (एनटीसी) महाप्रबंधक एसपी सिंह ने उन्हें लगाया
है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *