https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बैंक मैनेजर की पत्नी से लूट की कोशिश, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बैंक मैनेजर की पत्नी से लूट की कोशिश की है. लूट के प्रयास में बदमाश सफल तो नहीं हो पाया लेकिन बैंक मैनेजर की पत्नी घायल हो गई. इंदिरापुरम थाना में शिकायत की गई है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीड़िता सोमवार दोपहर करीब तीन बजे ई-रिक्शा से उतरकर सोसायटी की ओर जा रही थी, इस दौरान दो बदमाश उनसे चेन छीनने की कोशिश की. इस दौरान लगे झटके से पीड़िता गिर गई और वह घायल हो गई. पीड़िता के चेहरे पर चोट लगी है.

भागने दौरान बदमाश के हाथ से छूटा चेन

जैसे ही चेन लूटने की कोशिश की गई महिला चिल्लाने लगी और आस पास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े. इस बीच भागम भाग में थोड़ी दूर जाने के बाद अपराधी की हाथ से चेन छूटकर गिर गया. वहीं लूटेरे वहां से मौके से फरार हो गए. पीड़िता इंदिरापुरम के न्याय खंड 1 सुपरटेक आईकॉन सोसायटी H-202 सेकंड फ्लोर निवासी हैं. पीड़िता का नाम नगमा मंसूरी है. उनके पति का नाम रुखसाद मंसूरी है, जो बैंक मैनेजर हैं.

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आगे-आगे तीन महिला आ रही है, पीछे से दो महिला आ रही है. इस दौरान बाइक सवार युवक बाइक रोककर उतरता है और फिर पहले वह रोड क्रॉस करता है. अपराधी रोड क्रॉस करने के बाद कुस सेकेंड के लिए वहां रुकता है. फिर महिला के पीछे-पीछे चलने लगता है. जैसे ही महिला सोसाइटी के गेट के नजदी पहुंचती है. अपराधी उनके गले से चेन छीन लेता है. लूट के दौरान अपराधी ने महिला को धक्का भी दे दिया, जिससे वह गिर गई.

जैसे ही महिला से लूट  होती है, आगे-आगे चलने वाली तीनों महिला उस ओर दोड़ जाती हैं. वहीं आस पास के लोग भी दौड़ पड़ते हैं. भागने के दौरान लुटेरों के हाथ से चेन नीचे गिर जाता है, लेकिन मौके से वह बदमाश फरार  हो जाता है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *