https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

सांपों का जहर सप्लाई मामलाः एलविश यादव कोर्ट मे नहीं हुए पेश, वकील ने बीमार होने का हवाला दिया

top-news
सांप और उसके जहर का रेव पार्टियों मे इस्तेमाल करने के आरोप मे एलविश यादव पर दर्ज हुआ था केस
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: जिला न्यायालय की एसीजेएम-1 कोर्ट में मंगलवार को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस (एनडीपीएस) के  मुकदमे के आरोपी एल्विश यादव को लेकर सुनवाई हुई। अधिवक्ता ने एल्विश के बीमारी होने का हवाला देकर कोर्ट में माफीनामा लगाया है। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए 7 मार्च की तारीख दी है। 

बता दें कि पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी ने एल्विश यादव और उसके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए सेक्टर-49 कोतवाली में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने एल्विश यादव और आठ अन्य लोगों के खिलाफ 1,200 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। अधिवक्ता दीपक भाटी का कहना है कि एल्विश के बीमार होने के कारण हाजिरी माफी लगाकर आगे की तारीख मांगी थी। कोर्ट ने अब 7 मार्च की तारीख अगली सुनवाई के लिए दी है।


दरअसल इस मामले को लेकर नोएडा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था. जिसमें फिलहाल एल्विश यादव जमानत पर बाहर हैं. नोएडा के थाना सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी गौरव गुप्ता द्वारा एल्विश यादव और उसके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया था. इसी मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करी थी. इससे पहले कोर्ट में हुई सुनवाई में एल्विश यादव कोर्ट में पेश नहीं हुए थे।
1200 पेज की चार्जशीट नोएडा पुलिस ने की थी दाखिल
नोएडा पुलिस की तरफ से 1200 पेज की चार्जशीट सांप और उसके जहर का इस्तेमाल करने के मामले में जिला न्यायालय में दाखिल की गई थी. 1200 पेज के आरोप पत्र में नोएडा पुलिस की ओर से बताया गया था कि एल्विश का जेल भेजे गए सपेरों से संपर्क था. वहीं एल्विश यादव के मामले को लेकर ईडी भी जांच-पड़ताल कर रही है. पूछताछ के लिए कई बार ईडी ने एल्विश को राजधानी लखनऊ बुलाया था।
मोबाइल डेटा रिपोर्ट से कस सकता है शिकंजा
इसके अलावा गाजियाबाद की लैब से जल्द ही एल्विश के मोबाइल डेटा की रिपोर्ट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इसको लेकर नोएडा पुलिस पहले भी एक पत्र गाजियाबाद लैब को लिख चुकी है. अनुमान है कि रिपोर्ट सामने आने के बाद एल्विश पर शिकंजा कस सकता है. फिलहाल एल्विश जमानत पर बाहर हैं।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *