https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा पुलिस ने 9 नटवरलाल को किया गिरफ्तार, खुद को अधिकारी बता कर खाली प्लॉटों पर कर लेते थे कब्जा

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: खुद को अधिकारी बता कर खाली पड़े प्लॉटों पर कब्जा करने और बेचने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. मुख्य सरगना राकेश बिष्ट समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए गैंग के लोग खाली प्लॉट देखकर उसके फर्जी पेपर तैयार कर बेचने का काम करते थे.

10 करोड़ के प्लॉट की 4 करोड़ में डील

इन लोगों ने 84 वर्षीय बुजुर्ग के प्लाट को बेचने की साजिश की थी. सेक्टर 55 स्तिथ करोड़ो रुपयों के 375 गज के प्लॉट के फर्जी पेपर तैयार किए गए थे. करीब 10 करोड़ के प्लॉट को महज 4 करोड़ में बेच रहे थे. खरीदार से 50 लाख रुपए एडवांस भी लेकर ये लोग आपस में बांट चुके हैं.  

फर्जी कागजात के आधार पर 3 करोड़ के लोन

पकड़े गए लगो बैंक से करीब 3 करोड़ का लोन पास करा रहे थे. लोन के लिए प्लॉट का सर्वें करने आए लोगों को देख कर प्लॉट मालिक ने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने गैंग के सरगना राकेश बिष्ट, समेत देवाशीष, इतेश, नीरज, अनिल, विभूति, संजय, कप्तान और नितीश को गिरफ्तार किया है. सेक्टर 58 थाना की पुलिस ने इस बड़े गैंग का खुलासा किया है. नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने इसकी जानकारी दी.

पुलिस कई पहलुओं पर कर रही जांच

नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि राकेश बिष्ट और देवाशीष ने सेक्टर 55 के एक प्लॉट के फर्जी कागजात बनवाए. उस फर्जी कागज पर उन्होंने बैंक से तीन करोड़ रुपए के लोग के लिए अप्लाई किया. इसी दौरान इस घटना का खुलासा हो गया. इस मामले में 10 लोग आरोपी हैं, जिसमें से 9 लोग गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है. इसमें यह पता लगाया जा रहा है कि सिर्फ सेक्टर 55 के एक ही प्लॉट पर इन लोगों ने ऐसे किया है या फिर अन्य प्लॉटों में इस तरह के काम कर चुके हैं. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *