जिस बात के लिए जाने जाते हैं मोदी, दिल्ली में भी वही हुआ, रेखा गुप्ता होंगी सीएम, प्रवेश वर्मा डिप्टी

- Nownoida editor2
- 19 Feb, 2025
Noida: बीजेपी ने
दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है. रेखा गुप्ता दिल्ली की नई सीएम
होंगी. वहीं प्रवेश वर्मा उनके डिप्टी होंगे. पीएम मोदी जिस बात के लिए जाने जाते हैं, आज दिल्ली में फिर
वही हुआ. जमीन से उठाकर एक नेता को सुपरस्टार बना दिया. पीएम मोदी ने अपनी टीम में
महिला मुख्यमंत्री को भी जगह दे दी है.
रेखा गुप्ता चुनी गई बीजेपी
विधायक दल की नेता
बुधवार तकरीबन साढ़े सात बजे
दिल्ली बीजेपी दफ्तर में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक रेखा गुप्ता को दिल्ली
बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. विधायक दल की बैठक में बिजेंद्र गुप्ता ने
रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा और प्रवेश वर्मा ने उसका अनुमोदन किया. इसके
साथ ही दिल्ली के नए सीएम को लेकर पिछले 12 दिनों से चल रहा सस्पेंस भी खत्म हो
गया है.
प्रवेश वर्मा होंगे डिप्टी सीएम
वहीं, प्रवेश वर्मा को डिप्टी
सीएम बनाए जाने का भी फैसला लिया गया है. बीजेपी के ऑबजर्वर रवि शंकर प्रसाद और ओपी
धनखड़ के नेतृत्व में विधायक दल की बैठक हुई. विधायक दल की बैठक के बाद रेखा
गुप्ता राज्यपाल के पास पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी. गुरुवार को शपथ
ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा.
डीयू से राजनीतिक करियर की शुरूआत
रेखा गुप्ता का जन्म 19 जुलाई 1974
को हुआ. वह आरएसएस में काफी सक्रिय रहीं. उनके राजनीतिक करियर की शुरूआत दिल्ली यूनिवर्सिटी
के दौलतराम कॉलेज से हुई. रेखा गुप्ता 1992 में एबीवीपी में शामिल हुईं. 1994-95
में रेखा गुप्ता डीयू के दौलत राम कॉलेज में चुनाव दौरान सचिव चुनीं गईं. वहीं,
1995-96 के डुसु चुनाव में भी उन्होंने सचिव पद के लिए चुनाव जीता. वहीं, 1996-97
में वह डुसु की अध्यक्ष भी चुनी गईं.
पहली बार बनीं विधायक और बनी सीएम
2007 और 2012 में उन्होंने उत्तरी पीतमपुरा से पार्षद के चुनाव में जीत हासिल की. नगर पार्षद बनने के बाद वह महिला कल्याण एवं बाल विकास कल्याण का अध्यक्ष बनाया गया. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में रेखा गुप्ता शालीमार बाग सीट से विधायक बनीं. उन्होंने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बंदना कुमारी को हराया.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *