बंद नहीं होंगे FIIT JEE के नोएडा सेंटर! सेंटर हेड पर कार्रवाई कर सकता है प्रबंधन, शक के दायरे में नामचीन इंस्टीट्यूट
- Sajid Ali
- 19 Feb, 2025
Noida: सेक्टर 62 स्तिथ FIIT JEE सेंटर के बंद होने के मामले में नया मोड़
सामने आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस सेंटर के हेड की भूमिका
सवालों में हैं. सूत्रों का दावा है की FIITJEE कॉरपोरेट मैनेजमेंट भी अब इस स्थिति के जिम्मेदारों पर सख्त
कार्रवाई का मन बना चुकी है.
FIITJEE मामले की जांच में कई अहम् जानकारी सामने आ रही हैं. सवाल
ये भी उठ रहा है कि प्रतिष्ठित संस्थान की छवि धूमिल करने की क्या कोई साजिश रची
गयी थी. संस्थान में काम करने वाले कुछ लोगों की कार्यशैली की जांच गंभीरता से
होने की बात सामने आ रही है. खास तौर पर नोएडा सेंटर के संचालन से जुड़े लोगों की जांच
में अहम तथ्य सामने आने के संकेत मिल रहे हैं.
FIIT JEE से जुड़े लोगों के बयान दर्ज कर रही है पुलिस
FITT JEE के रातों रात बंद होने के मामले में नोएडा पुलिस अब सभी
पहलुओं पर जांच करते हुए पैरेंट्स सहित संस्थान से जुड़े लोगों के बयान दर्ज कर रही
है. उसमे सेंटर के हेड के तौर पर रमेश बटलिश और फैकल्टी मेंबर्स के साथ-साथ मैनेजमेंट और कंपनी के
चेयरमैन के भी बयान दर्ज करने के लिए नोटिस भेजा गया था जिसके बाद अब तक 100 से आस पास पेरेंट्स के बयान दर्ज हो चुके
हैँ.
नोएडा सेंटर के हेड सहित 31 लोगों के बयान भी पुलिस दर्ज कर चुकी. अभी तक की जांच में
नोएडा सेंटर से जुड़े लोगों की भूमिका सवालों में है और सेंटर हेड पर गंभीर आरोप
सिद्ध होने के संकेत मिले हैं. जिसके चलते आने वाले समय में सख्त कार्रवाई हो सकती
है.
जांच के घेरे में एक नामचीन इंस्टीट्यूट
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या FIITJEE को बदनाम करने की कोशिश की गई, अगर कोई बदनाम करने की कोशिश कर रहा है तो वो कौन है। शुरुआती जाँच में देश की एक नामचीन इंस्टीट्यूट की मिलीभगत से FIITJEE को बदनाम करके उनके पूरे व्यवसाय को बंद
करवाने की साजिश थी ? इसे FIITJEE का चिर प्रतिद्वंदी बताया जा रहा है। इस इंस्टीट्यूट ने जनवरी, 2025 में ही NCLT अदालत में प्रस्तुत किया था कि उसके पास फरवरी, 2025 से अपने संचालन को बनाए रखने के लिए धन
नहीं है और पिछले साल से लगातार अपने कर्मचारियों को निकाल रहा है. इन सभी
कर्मचारियों को काम पर रखने और नए बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए उसके पास पैसा
कहां से आया? क्या वे अपने धन
के स्रोत के बारे में अदालत से झूठ बोल रहे हैं? उन्होंने यह पैसा कहां छुपाया है? फ़िलहाल इन सभी बातों का पुलिस बारीकी से जाँच कर रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







