नोएडा में फ्लावर शो का आयोजन, काशी विश्वनाथ, तिरुपति के बनाए गए हैं प्रारूप, दो हजार से अधिक प्रजाति के हैं फूल

- Nownoida editor2
- 20 Feb, 2025
Noida: नोएडा के सेक्टर 33 शिवालिक पार्क में वसंत उत्सव फ्लावर शो का आयोजन किया जा रहा है. सांसद महेश शर्मा और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने फ्लावर शो का उद्घाटन किया. शिवालिक पार्क में 2000 हजार से ज्यादा प्रजाति के फूल लगाए गए हैं.
20 फरवरी से 23 फरवरी तक चार दिन तक यह फ्लावर शो चलेगा.
सांसद महेश शर्मा ने अलग-अलग फूलों के स्टॉल पर जाकर जायजा लिया. फ्लावर शो में
काशी विश्वनाथ मंदिर लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना है. यहां पर फूलों से
काशी विश्वनाथ मंदिर का स्वरूप बनाया गया है.
आयोजन समिति को उम्मीद है कि हर दिन हजारों की तादाद में शिवालिक पार्क में घूमने आएंगे. सुरक्षा को लेकर भी भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं, सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है. हर साल की तरह इस साल भी नोएडा प्राधिकरण ने फ्लावर शो का आयोजन किया है.
सांसद महेश शर्मा ने नोएडा प्रशासन को बधाई दी है. उन्होंने
कहा कि सीएम योगी जी के नेतृत्व में जिस तरह पूरा प्रदेश नई ऊंचाइयां छू रहा है, उसी तरह से अपने इस उत्तर
प्रदेश के शो विंडो कहे जाने वाले क्षेत्र नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास कर रहा है.
उन्होंने कहा कि फ्लावर शो के आयोजन कर्ता की सोच को बधाई देता हूं. युवा पीढ़ी जब
देखेगी कि फूलों के माध्यम से जिस तरह से काशी विश्वनाथ मंदिर का चित्रण किया गया
वह काफी प्रशंसनीय है. कहीं, पर तिरुपति बालाजी मंदिर का
स्वरूप बनाया गया है, कहीं पर शंख बनाया गया है. यह बहुत ही
अद्भुत है.
वहीं,
नोएडा के सीईओ लोकेश एम ने कहा कि नोएडा हर साल फरवरी महीने फ्लावर
शो का आयोजन करता है. अथॉरिटी की तरफ से पब्लिक के साथ कनेक्ट रहने के लिए कई
कार्यक्रम किए जाते हैं उसी में एक यह फ्लावर शो भी है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *