मेरठ के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने छापा मारकर 3 युवतियों के समेत 9 लोगों को पकड़ा, अश्लील सामग्री बरामद

- Nownoida editor1
- 21 Feb, 2025
Meerut: पश्चिमी यूपी के मेरठ जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। टीपीनगर थाना क्षेत्र में एवी होटल में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर होटल मालिक अर्जुन और तीन युवतियां समेत छह को पकड़ा है। जिसमें दो युवती असम और एक दिल्ली की है। इसके अलावा होटल के कमरों से अश्लील सामग्री भी मिली है।
गौरतलब है कि एसएसपी डा. विपिन ताडा को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि एवी होटल में वेश्यावृति चल रही है। इसके बाद एसएसपी ने एएसपी ब्रह्मपुरी के नेतृत्व में एएचटीयू और टीपी नगर थाने की टीम का गठन किया था। गुरुवार को टीम होटल में पहुंची तो अफरातफरी मच गई। पुलिस को देखकर होटल के कमरों में मौजूद युवक-युवतियां भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर होटल संचालक अर्जुन निवासी कृष्णापुरी, तीन युवती और छोटू, जीतू उर्फ जितेंद्र, तरुण, मुकेश, अंकित को मौके से हिरासत में लेकर थाने ले गई। बताया गया कि मलियाना चौकी इंचार्ज के संरक्षण में होटल में सेक्स रैकेट चल रहा था।
व्हाट्सएप और मैसेंजर से ग्राहक बुलाए जाते थे
पुलिस की पूछताछ में अर्जुन ने बताया कि वह असम, मिजोरियम, दिल्ली और गुरुग्राम समेत कई जगह से युवतियों को बुलाता है। ऑनलाइन व्हाट्सएप और मैसेंजर के जरिए युवतियों के फोटो लोगों को भेजकर होटल में कमरा देकर देह व्यापार का काम कराता है। यह होटल किराए पर ले रखा है। होटल का मालिक जोगेंद्र है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि होटल से अश्लील सामग्री भी बरामद की गई है। होटल मालिक समेत ग्राहकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पहले ग्राहक बनकर गई पुलिस, फिर मारा छापा
एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि सादे कपड़ों में होटल के बाहर पुलिसकर्मी को
तैनात किया गया था। जब युवतियां होटल के अन्दर पहुंची और कुछ युवक आए तो सिपाही को
सादे कपड़ों में ग्राहक बनाकर भेजा। इन सिपाही का सिग्नल मिलते ही टीम ने छापा
मारा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *