गंगा एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट, जानिए किन-किन जिलों से होकर गुजरेगा ये एक्सप्रेस वे, इतनी है लागत
- Sajid Ali
- 21 Feb, 2025
Noida: नोएडा में विश्व स्तरीय एयरपोर्ट बनाया जा
रहा है. निर्माण काम अंतिम चरण में है. यहां पर फ्लाइट के उड़ान को लेकर ट्रायल रन
हो चुका है. बहुत जल्द यहां से विमानों का परिचालन शुरू हो जाएगा. जेवर एयरपोर्ट
यानी कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अब गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा. इसकी
तैयारी चल रही है. गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे हैं.
नए एक्सप्रेस वे के निर्माण पर 4000 करोड़ खर्च
जेवर एयरपोर्ट से गंगा एक्सप्रेस वे के जुड़ जाने पर
देश-विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए प्रयागराज तक डायरेक्ट कनेक्टिविटी हो
जाएगी. इसके लिए नोएडा से मेरठ तक बुलंदशहर होते हुए नया लिंक एक्सप्रेस वे बनेगा.
इस नए एक्सप्रेस वे के निर्माण पर करीब 4 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसकी लंबाई
83 किलोमीटर होगी.
सर्वे का काम हो चुका है पूरा
योगी सरकार के निर्देश पर हाल में ही यूपीडा ने रेडिकान
इंडिया से इस एक्सप्रेस-वे का सर्वे कराया था. रेडिकान इंडिया यूपीडा की सलाहकार
कंपनी है. रेडिकान इंडिया ने सर्वे कर पूरी रिपोर्ट यूपीडा को सौंप दिया है. इसमें
सर्वे के साथ साथ फिजिबिलिटी से जुड़ी जानकारी भी दी गई है.
57 गांवों से होकर गुजरेगा यह एक्सप्रेस वे
जेवर एयरपोर्ट से गंगा एक्सप्रेस वे के जुड़ जाने से उसकी
उपयोगिता और बढ़ जाएगी. नए एक्सप्रेस वे के लिए एक हजार हेक्टेयर जमीन की जरूरत
होगी. इसके लिए गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर के 57 गांवों को चुना गया है, जिधर से यह एक्सप्रेस वे
गुजरेगा. इन गांवों के किसानों से सरकार या तो जमीन खरीदेगी या फिर उसका अधिग्रहण
करेगी.
योगी सरकार की ओर से हाल में ही राज्य में चार नए लिंक
एक्सप्रेस वे बनाने का ऐलान किया है. गंगा एक्सप्रेस वे को जेवर एयरपोर्ट से
जोड़ने की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी. इसलिए सरकार की तरफ से यह फैसला
लिया गया.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







