भू-माफियाओं ने श्मशान घाट पर किया कब्जा, शिकायत लेकर गांव के लोग पहुंचे डीएम के पास
- Nownoida editor1
- 08 Jan, 2025
ग्रेटर नोएडा में शमशान घाट की लड़ाई अब जिला अधिकारी कार्यालय तक पहुंच गई है. 10 सालों तक प्रशासन के दफ्तर के चक्कर लगाने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो लोग शिकायत लेकर गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी के दफ्तर पहुंच गए.
दरअसल, हल्दोनी गांव में बना श्मशान घाट गायब हो गया. यहां पर भू माफियाओं ने श्मशान घाट पर कब्जा कर लिया है. कागजों में श्मशान घाट के लिए जमीन आवंटित है, लेकिन धरातल से श्मशान घाट गायब है. गांव और परिवार में जब किसी की मौत हो जाती है तो लोग दाह संस्कार के लिए इधर-उधर भटकते हैं.
10 साल से गांव के लोग सरकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. लोग दादरी एसडीएम और प्राधिकरण के पास कई बार शिकायत कर चुके हैं, उस पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. लोगों का कहना है कि लोग मरेंगे तो कहां पर उनका दाह संस्कार होगा. दूसरे गांव में बने श्मशान घाट पर लोग दाह संस्कार नहीं होने देते हैं. यही शिकायत लेकर ग्रामीण जिला अधिकारी के पास पहुंचे और श्मशान घाट की मांग की.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







