दादरी में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, हॉस्पिटल का लाइसेंस-रजिस्ट्रेशन रद्द
- Sajid Ali
- 24 Feb, 2025
Greater
Noida: डॉक्टरों को धरती का भगवान
माना जाता है लेकिन उन्हीं डॉक्टरों की लापरवाही के चलते दादरी में जच्चा बच्चा की
मौत हो गई है. सीएमओ से शिकायत के बाद अस्पताल पर कार्रवाई की गई है. अस्पताल का
लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया गया है.
सीएमओ ने लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन निरस्त किए
नोएडा के सीएमओ डॉक्टर आरके सिंह ने कहा कि इसमें हमने एक
कमेटी गठित की थी, जिसमें
डॉक्टर आरपी सिंह, डॉ. रणवीर सिंह, डॉक्टर
गुरप्रीत शामिल थे. इन्होंने संयुक्त रूप से जाकर जांच मामले की जांच की. इन्होंने
पाया कि वहां पर गलतियां हुई थी. जांच समिति द्वारा अस्पताल के लाइसेंस और
रजिस्ट्रेशन रद्द करने की अनुशंसा की. जिसके बाद हमने कृष्णा हॉस्पिटल के लाइसेंस
और रजिस्ट्रेशन को निरस्त कर दिया.
सीएमओ ने बदला नोडल अफसर
आने वाले दिनों में नोएडा के किसी अस्पताल में इस तरह की
घटना न हो इसके लिए नोएडा के सीएमओ डॉक्टर आरके सिंह ने नोडल अफसर को बदल दिया है.
नोडल अफसर अपनी टीम के साथ अस्पतालों का मुआयना करते रहेंगे ताकि आगे ऐसा ना हो.
मृतक के देवर ने की थी शिकायत
दरअसल,
सुनील कुमार ने सीएमओ के पास शिकायत की थी कि उन्होंने प्रसव के लिए
अपनी भाभी को दादरी के कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. अस्पताल में इलाज के
दौरान लापरवाही बरती गई, जिस कारण भाभी और गर्भ में पल रहे
बच्चे की मौत हो गई. सुनील कुमार ने जांच की मांग की थी. सुनील के आवेदन पर सीएमओ
ने संज्ञान लेते हुए जांच समिति का गठन किया.
जांच में पाई गई अस्पताल की लापरवाही
जांच समिति में शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ समेत
तीन डॉक्टर शामिल थे. सभी मामले की जांच की. जांच समिति ने प्रथम दृष्टया पाया की
मरीज कोमल के इलाज में लापरवाही बरती गई है. इसलिए अस्पताल पर कार्रवाई की अनुशंसा
की गई.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







