नोएडा में इंटरनेशनल फिल्म सिटी निर्माण की आ गई तारीख, 2 दिन बाद बोनी कपूर की जमीन पर लेंगे कब्जा

- Nownoida editor1
- 25 Feb, 2025
Noida: ग्रेटर नोएडा में
बनने वाली इंटरनेशनल फिल्म
सिटी की 230 एकड़ जमीन 27 फरवरी को बेव्यू
भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड को कब्जा दिया जाएगा। कंपनी के चेयरमैन एवं
फिल्म निर्माता बोनी कपूर कब्जा लेने के लिए परिवार के साथ मौजूद रहेंगे। जिसकी तैयारी
पूरी कर ली गई है। संभवतः इसके बाद मार्च में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निर्माण
शुरू हो सकता है। अगले माह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिल्म सिटी का शिलान्यास कर
सकते हैं।
यीडा सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने परियोजना विभाग को फिल्म सिटी की जमीन का कब्जा सौंपने संबंधी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
पहले चरण में 230 एकड़ बनेगी फिल्म सिटी
बता दें कि यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में इंटरनेशनल फिल्म सिटी के विकास के लिए बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा. लि. ने 18 प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी की बोली लगाकर टेंडर हासिल किया था। फिल्म सिटी का पहला चरण 230 एकड़ में प्रस्तावित है। जो बोनी कपूर की कंपनी बनाएगी। अगले तीन साल में फिल्म सिटी में शूटिंग व अन्य कार्य शुरू हो जाएंगे। बोनी कपूर की कंपनी ने फिल्म सिटी का भूउपयोग प्लान स्वीकृति के लिए यमुना प्राधिकरण को सौंपा था। जनवरी में यमुना प्राधिकरण ने इसे स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही आंतरिक विकास के लिए मैप तैयार करने के निर्देश दिए थे।
मैप स्वीकृत होने के बाद शुरू होगा निर्माण
बेव्यू भूटानी फिल्म कंपनी ने फिल्म सिटी के आंतरिक
ढांचागत विकास का खाका तैयार कर लिया है। जमीन पर कब्जा लेने के साथ मानचित्र
स्वीकृति के लिए भी कंपनी आवेदन करेगी। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक
अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि 27 फरवरी को फिल्म सिटी की आवंटित
जमीन पर कंपनी बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा. लि. को भौतिक कब्जा दे दिया जाएगा। सीईओ ने बताया कि इस
जमीन की तार फेंसिंग कराने के लिए परियोजना विभाग को निर्देश दिए हैं। यदि किसानों
ने जमीन पर फसल की बुआई कर रखी है तो उन्हें मुआवजा
देकर जमीन पर कब्जा ले लिया जाएगा। मैप स्वीकृत होने के बाद फिल्म सिटी का अगले
माह से निर्माण शुरू हो सकता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *