https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बनेंगे दो अंडरपास, मार्च में शुरू हो सकता है निर्माण, जानिए कहां बनेगा

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर प्राधिकरण दो नए अंडरपास निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। 16.900 किमी चैनेज पर झट्टा और 6.10 किमी चैनेज पर सुल्तानपुर गांव के सामने अंडर पास बनाए जाने की मंजूरी मिल गई है। सैद्धांतिक मंजूरी के बाद दोनों अंडरपास की फाइल आईआईटी रुड़की भेजी गई थी, जहां से मंजूरी मिलने के बाद अब नोएडा प्राधिकरण सीईओ ने टेंडर जारी करने की अनुमति सिविल विभाग को दे दी है। संभवतः  इस महीने के अंत तक  अंडरपास के लिए टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद एक माह में कंपनी का चयन कर निर्माण शुरू होगा। दोनों अडर पास का निर्माण छह माह में पूरा करने का लक्ष्य है। इस परियोजना से 30 आवासीय सेक्टर और 20 गांव के लोगों का आवागमन सुगम होगा। 

117 करोड की लागत से बनेगा झट्टा गांव के पास अंडरपास

बता दें कि पहला अंडरपास एक्सप्रेस-वे झट्टा गांव के पास नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेसवे के 16.900 किमी चैनेज पर सेक्टर-145, 146 155 और 159 के बीच बनेगा। जिसकी लंबाई 800 मीटर होगी। प्राधिकरण ने इस अंडरपास के निर्माण के लिए 131 करोड़ का बजट निर्धारित किया था। बजट में आईआईटी ने संशोधन कर 117 करोड़ कर दिया है।  झट्टा अंडर पास बनने के बाद औद्योगिक सेक्टर-151, 153, 154, 155, 156, 157, 158, 159, 162 और 9 गांव को लाभ मिलेगा। 

11 गांव को मिलेगा फायदा
वहीं, दूसरा अंडरपास सुल्तानपुर गांव के पास नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर 6.10 किमी चैनेज पर सेक्टर-128, 129, 132 और 108 के बीच बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 731 मीटर की होगी। प्राधिकरण ने इसके लिए बजट 106 करोड़ रखा था, जिसे आईआईटी रुड़की ने कम करके 98 करोड़ कर दिया है। 

इस अंडरपास से सेक्टर-104, 105, 106, 107, 108, 110, 80, 81, 82, 83, 127, 128, 129, 130, 131, 132, 133, 134, 135, फेस-2, एनएसईजेड एवं 11 गांव को फायदा मिलेगा।

मार्च से शुरू होगा काम 

नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि बजट एस्टीमेट आईआईटी से मंजूर होने के बाद टेंडर जारी करने के आदेश दे दिए गए है। मार्च से निर्माण कार्य शुरू होगा, जिससे छह माह में काम खत्म कराया जा सके। इससे एक्सप्रेसवे के किनारे बसे सेक्टर, सोसायटी, गांव के लोगों को नई कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। 


 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *