जल्द ही अमेजन-फ्लिपकार्ट पर भी मिलेंगे लखपति दीदियों के प्रोडक्ट, केंद्रीय मंत्रियों ने नोएडा में सरस मेले का किया उद्घाटन

- Nownoida editor2
- 25 Feb, 2025
Noida: केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ चंद्रशेखर
पेम्मासानी और कमलेश पासवान मंगलवार को नोएडा के शिल्प हाट में सरस मेले का
उद्घाटन किया. मंत्रियों ने अलग अलग स्टॉल पर पहुंचकर लखपति दीदियों से मुलाकात भी
की.
शिल्प हाट में सरस आजीविका मेले के उद्घाटन के बाद दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने वहां पर लगे स्टॉल का भी निरीक्षण किया. ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने अपनी बोली भोजपुरी में स्टॉल संचालकों से हालचाल जाना. सरस आजीविका मेलों में विभिन्न राज्यों से आई हुई लखपति दीदी के द्वारा हस्तशिल्प, ऑर्गेनिक उत्पादों की जानकारी मंत्री को दी गई.
दो करोड़ दीदियों को लखपति बनाने का लक्ष्य
वहीं मंत्री कमलेश पासवान ने बताया कि सरस आजीविका मेले में आई हुई दीदियों के
लिए अपने प्रोडक्ट को सेल करने का सबसे अच्छा माध्यम या जीविका है. उन्होंने कहा
कि ग्रामीण विकास राज्य मंत्रालय सभी लखपति दीदियों के लिए अच्छा बाजार तैयार
करेगा. उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि सरस मेले में में आएं और होली समेत अन्य
सामानों की खरीदारी इस सरस मेले में करें. वहीं उन्होंने लोगों से सरस में आकर
आनंद लेने की भी अपील लोगों से की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
चाहते हैं कि दो करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाए.
अमेजन से भी जुड़ेंगे इनके प्रोडक्ट्स
एसएचजी से जुड़ी महिलाओं के लिए डिजिटल मार्केटिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि केंद्र सरकरा इन लोगों को डिजिटली बहुत मजबूत कर रही है. अपने प्रोडक्ट को हम कैसे अमेज़न से बराबर ला सकते हैं, इसपर सरकार कोशिश कर रही है. बहुत जल्दी हमलोग इन्हें इस स्थिति में ले आएंगे कि ये लोग अपने प्रोडक्ट को सही समय पर और अच्छे दामों पर बेच सकें.
दीदियों के उत्पादों के निर्यात पर जोर
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने कहा कि हम
लोग के पास ई सरस प्लेटफॉर्म है. हमलोग कोशिश कर रहे हैं कि अमेजन, फ्लिकार्ट, मिशो ये
सब इस ई-सरस को इस्तेमाल कर प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं. वहीं सभी पोस्ट ऑफिस में
भी इसकी सुविधा दी जा रही है. हमलोग एसएचजी से जुड़ी दीदियों के प्रोडक्ट को
एक्सपोर्ट करने की कोशिश में भी हैं, ताकि दुनिया इसे देख
सके.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *