25 हज़ार के इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा, हत्या मामले में चल रहा था वांछित, पढ़ें आपराधिक इतिहास

- Nownoida editor1
- 08 Jan, 2025
ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया अभियुक्त हत्या के मामले में वांछित चल रहा था।
ये था पूरा मामला
दरअसल 7 अक्टूबर 2024 को थाना दादरी क्षेत्र के हायर गोल चक्कर के पास अज्ञात शव पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मोबाइल फोन, पम्पलेट व सीसीटीवी फुटेज खंगालकर शव की शिनाख्त अमित कुमार सिंह पुत्र उमा शंकर निवासी ऐस सिटी, थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर के रूप में की गयी थी। जिसके बाद 9 अक्टूबर 2024 को वादिया द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर वादिया के पति अमित कुमार सिंह की हत्या कर देने के मामले में मु0अ0सं0 0467/2024 धारा 103(1)/238/61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
हत्या के मामले में वांछित चल रहा था अभियुक्त
इसी मामले को लेकर थाना दादरी पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से हत्या करने वाला 25 हजार रूपये का पुरस्कार वांछित अभियुक्त रमेश झां उर्फ रामानन्द शर्मा उर्फ रामा पुत्र दलीप शर्मा को उसके निवास स्थान जिला गढ़वा, झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशादेही पर हायर गोल चक्कर के पास से घटना में प्रयुक्त 1 पंच बरामद किया गया है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों हिमान्शु व ओमप्रकाश उर्फ शिवम उर्फ बेलु व सचिन तंवर उर्फ संदीप को पहले ही 9 अक्टूबर 2024 को दादरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *