महाशिवरात्रि 2025; नोएडा और ग्रेटर नोएडा के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जलाभिषेक कर की पूजा-अर्चना
- Shiv Kumar
- 26 Feb, 2025
Noida: आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के लगभग सभी शिव मंदिरों में अल सुबह से ही शिवभक्त जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं। हर शहर के बड़े शिवमंदिर में भक्तों की लाइन लगी है। इसी कड़ी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सुबह से श्रद्धालु महादेव की पूजा अर्चना करे पहुंच रहे हैं। मंदिरों में स्थापित शिवलिंग पर पुष्प, दूध और जल अर्पित कर श्रद्धालु अपने और अपने परिवार की खुशहाली की कामना कर रहे हैं।
प्राचीन शिव मंदिर में लगी कतार
नोएडा सेक्टर 44 में स्थित प्राचीन शिव मंदिर बाबा बालनाथ आश्रम में भक्तों
की लंबी कतारें लगी हैं। सुबह से ही ओम नमः शिवाय का उदघोष गूज रहा है। वहीं, सुरक्षा में पुलिस बल को तैनात किया गया है। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी
अलग-अलग मंदिरों पर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया। श्रद्धालु मंदिरों पर
पहुंचकर आस्था के अनुसार पूजा अर्चना कर रहे हैं। नोएडा ग्रेटर नोएडा के
मंदिरों पर हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
आज एक लोटा जल से प्रसन्न हो जाते हैं महादेव
महाशिवरात्रि, महादेव
की कृपा पाने के सबसे बड़ा और शुभ अवसर माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन शिव की
उपासना से न केवल सुख-समृद्धि की प्राप्ति बल्कि बड़े दुखों का भी अंत होता है। महाशिवरात्रि
शिव और पार्वती के 'वैवाहिक वर्षगांठ' के रूप
में मनाया जाने वाला पर्व है। कहते
हैं कि इस दिन शिवलिंग पर केवल एक लोटा जल चढ़ाने से महाकाल प्रसन्न होते हैं और अपनी
विशेष कृपा बरसाते हैं। महाशिवरात्रि का
त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। क्योंकि
इस तिथि पर शिव परिवार की आराधना करने से वैवाहिक जीवन में प्रेम, विश्वास और मधुरता बनी रहती है। कन्याएं भी मनचाहा वर
पाने के लिए निर्जला उपवास रखती हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







