दिल दहालाने वाली घटना; गाजियाबाद में महिला ने बच्चे पर चढाई कार, फिर उतर कर डांटा और फरार हो गई, सोसाइटी में हंगामा

- Nownoida editor1
- 26 Feb, 2025
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की एसजी ग्रैंड सोसायटी में खेल रहे एक मासूम को कार से कुचलने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि कई बच्चे सोसाइटी परिसर में खेल रहे हैं। एक बच्चा बैठा था बाकी इधर-ऊधर खेल रहे थे। तभी एक कार आई और बच्चे को टक्कर मारते हुए उसके ऊपर चढ़ा दी। अगल-बगल बच्चों ने शोर मचाया तो कार रोक कर महिला उतरी। वहीं, पास में खड़े माली ने किसी तरह गंभीर रूप से घायल बच्चे को कार के नीचे से निकाला। महिला ने घायल बच्चे को डांटकर कुछ देर बाद कार लेकर फरार हो गई। गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
महिला की सोसाइटी के रजिस्टर में नहीं एंट्री
हादसे की सूचना पर सोसायटी के लोग इकट्ठा हो गए और महिला के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया। लेकिन सोसायटी के गार्डों ने रजिस्टर में महिला की एंट्री नहीं की थी। इस पर सोसायटी निवासियों ने हंगामा करते हुए सुरक्षा पर सवाल उठाए और पुलिस को सूचना दी। सोसायटी के लोगों ने बताया कि सिक्योरिटी अनियमितता और महिला द्वारा कार से बच्चे को कुचलकर घायल करने के मामले में पिस को तहरीर दी है। शिकायत में बताया गया कि सोसायटी निवासी रोमित त्यागी का बेटा आरुष बैडमिंटन कोर्ट के पास खेल रहा था। इसी दौरान एक महिला ने कार से बच्चे के टक्कर मारी और उसके ऊपर चढ़ा दी। हादसे में आरुष गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। आरुष के जांघ की हड्डी और एक पैर में दो फ्रैक्चर हैं। इसके अलावा हाथ की दो अंगुली फट गईं और कंधे में भी चोट आई है। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *