Bhaade पर हत्या करने वाले को पुलिस ने दबोचा, बरामद हुआ ये सारा सामान

- Rishabh Chhabra
- 26 Feb, 2025
ग्रेटर नोएडा की थाना इकोटेक 3 पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस द्वारा भाड़े पर हत्या करने वाले वांछित 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये था पूरा मामला
दरअसल 21 फरवरी 2025 को थाना इकोटेक 3 क्षेत्रान्तर्गत डी पार्क कट के पास एक मोटर साईकिल पर सवार 2 अज्ञात अभियुक्तों द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 070/2025 धारा 103(1)/3(5)/61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था.
हत्या के मामले में की गई आरोपी की गिरफ्तारी
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा घटना के सफल व शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था. आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर 26 फरवरी 2025 को थाना ईकोटेक 3 पुलिस द्वारा लोकल इन्टेलीजेन्स व सर्विलांस के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर 130 मीटर रोड पर खोदना खुर्द को जाने वाले रास्ते के पास से अभियुक्त विनय भाटी पुत्र वीर सिह निवासी ग्राम पाली थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्वनगर उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी के पास से बरामद हुआ ये सामान
वहीं तलाशी के दौरान पुलिस को अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट व मृतक का मोबाइल फोन व 1 अन्य मोबाइल फोन व पेशगी के 10000/- रूपये, मृतक का मैट्रो कार्ड जिस पर दिल्ली मैट्रो व दिल्ली सरकार लिखा है ,गेमिंग कार्ड और मृतक का पहचान पत्र बरामद किये गये हैं. आपको बता दें कि अभियुक्त का दूसरा साथी 25 फरवरी 2025 को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा चुका है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *