नोएडा में लाचार फ्लैट खरीदार; अमिताभ कांत कमेटी की सिफारिश लागू होने के बाद भी मालिकाना हक का इंतजार
- Shiv Kumar
- 27 Feb, 2025
Noida: नोएडा में अमिताभ कांत कमेटी की सिफारिश
लागू होने के एक साल में नोएडा बाद भी केवल 11,803 फ्लैट खरीदारों को मालिकाना हक
मिल सका है। सिफारिश लागू करते वक्त नोएडा में दो लाख खरीदारों के फ्लैटों की
का दावा किया गया था। लेकिन बड़ी तादाद में अब भी खरीदादर रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे
हैं। बिल्डरों का कहना कि प्राधिकरण स्तर आक्यूपेंसी या कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी नहीं होने से से रजिस्ट्री में देरी हो रही है।
एक साल बाद भी स्वीकृत फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में 26 फरवरी, 2024 को 13,372 फ्लैटों की रजिस्ट्री की स्वीकृति जारी हो चुकी थी। इन फ्लैटों की रजिस्ट्री बाकी थी, लेकिन एक साल में इन फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं हो सकी। अब तक इनमें से 9579 फ्लैटों की रजिस्ट्री हो सकी है। इससे 308 करोड़ का राजस्व मिला है। वहीं नोएडा में 2224 फ्लैटों की रजिस्ट्री हुई है। इससे 154 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फिर होने लगे खरीदारों के प्रदर्शन अमिताभ कांत कमेटी की सिफारिश लागू होने से पहले ग्रेनो वेस्ट में लगातार प्रदर्शन हो रहे थे। सिफारिश लागू होने के बाद प्रदर्शन बंद हो गए। अब करीब साल बाद ग्रेनो वेस्ट में रजिस्ट्री के लिए फिर से प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।
कब्जा देने के बाद भी प्राधिकरण नहीं जारी कर रहा सर्टिफेकेट
बता दें कि नोएडा और ग्रेटर
नोएडा में बड़ी संख्या में प्रोजेक्ट हैं जिनका निर्माण पूरा हो चुका है और खरीदारों
को कब्जा भी दे दिया गया है। लेकिन बिल्डरों को प्राधिकरणों से ऑक्यूपेंसी नहीं
मिले हैं। इस वजह से उनकी रजिस्ट्री नहीं हो रही है। ओसी और सीसी नहीं मिलने का
कारण बिल्डरों पर प्राधिकरण का बकाया होना है। जुर्माना लगने के कारण बकाया धनराशि
अरबों में पहुंच चुकी है।
पहले चरण में 32 हजार रजिस्ट्री का लक्ष्य अधूरा
ग्रेनो प्राधिकरण ने पहले चरण
में 32 हजार फ्लैटों की रजिस्ट्री का लक्ष्य तय किया था। 73 बिल्डरों ने 25 प्रतिशत धनराशि भी जमा करा दी, लेकिन अब तक ग्रेटर नोएडा
प्राधिकरण क्षेत्र में केवल 9579 फ्लैटों की रजिस्ट्री हो सभी है। लक्ष्य के
हिसाब से अन्य 22 हजार फ्लैटों की रजिस्ट्री अब तक नहीं हो सकी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







